राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने ‘सदैव अटल’ पहुंचकर दी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि : भजन सम्राट अनूप जलोटा ने गाए भजन
नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदैव अटल पहुंचकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई को पुष्पांजलि अर्पित की।
ज्ञात हो कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज रविवार (25 दिसंबर) को 98 वीं जयंती है। इस मौके पर दिल्ली में उनके स्मारक स्थल ‘सदैव अटल’ पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल सदैव अटल पर पुष्पांजलि अर्पित की।दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण और हरदीप सिंह पुरी भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ‘सदैव अटल’ पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी की जयंती को BJP गुड गवर्नेंस डे के रूप में पूरे देश में मना रही है। समाधि स्थल पर ही आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अनूप जलोटा ने अटल के पसंदीदा भजन गाए। भाजपा देशभर में सभी बूथों पर अटल जयंती को व्यापक स्तर पर मना रही है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री की कविताओं पर आधारित काव्यांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने ‘सदैव अटल’ पहुंचकर दी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि : भजन सम्राट अनूप जलोटा ने गाए भजन"
Post a Comment