सानिया मिर्जा बनी देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट : कहा- पूरा हुआ बचपन का सपना, एक दिन पहले आया ज्वाइनिंग लेटर, 27 को करेंगी ज्वाइनिंग
मिर्जापुर :- अगर हौसला बुलंद हो, तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती है।
अपने संघर्ष और जज्बे से कोई भी मुकाम इंसान हासिल कर सकता है। हम बात कर रहे हैं मिर्जापुर के एक टीवी मैकेनिक की बेटी की, जो NDA की परीक्षा में 149वां रैंक हासिल कर भारतीय वायु सेना में देश की पहली मुस्लिम गर्ल फाइटर पायलट बनने जा रही हैं। वे उत्तर प्रदेश की पहली महिला हैं, जिसने फाइटर पायलट में जगह बनाई है। मिर्जा का कहना है कि हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद ही मन बना लिया था कि मुझे फाइटर पायलट ही बनना है।
पिछले दिनों आया ज्वाइनिंग लेटर
सानिया मिर्जा ने बताया कि एक दिन पहले जॉइनिंग लेटर आया है। 27 को पुणे में जाकर ज्वाइनिंग करना है। सानिया मिर्जा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी को दिया है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " सानिया मिर्जा बनी देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट : कहा- पूरा हुआ बचपन का सपना, एक दिन पहले आया ज्वाइनिंग लेटर, 27 को करेंगी ज्वाइनिंग "
Post a Comment