भारत में पहली बार आयोजित होगा World Table Tennis series event : जानें मेजबानी किस शहर को मिली
स्पोर्ट्स
वर्ल्ड टेबल टेनिस (WTT) ने घोषणा की है कि 'वर्ल्ड टेबल टेनिस सीरीज इवेंट' अगले वर्ष भारत में आयोजित किया जाएगा। भारत में इसका आयोजन गोवा में 27 फरवरी से 5 मार्च के बीच किया जाएगा।
इसका आयोजन गोवा की राजधानी पणजी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। बता दें कि डब्ल्यूटीटी सीरीज़ इवेंट्स एक ऑफिसियल प्रोफेशनल टेबल टेनिस सीरीज़ है।
यह पहला मौका है जब इस इवेंट का आयोजन भारत में किया जा रहा है। इस अवसर पर गोवा के पर्यटन मंत्री ने कहा कि गोवा देश का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल है और मुझे अपने बीचों पर WTT का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है, क्योंकि डब्ल्यूटीटी कैलेंडर के पहले इवेंट के रूप में डब्ल्यूटीटी कंटेंडर्स 2023 का आयोजन गोवा में हो रहा है।
ज्ञात रहे कि डब्ल्यूटीटी सीरीज़ इवेंट्स एक ऑफिसियल प्रोफेशनल टेबल टेनिस सीरीज़ है, जिसमें दुनिया भर के टॉप प्लेयर भाग लेते हैं।
स्टार कंटेंडर इवेंट्स में 16-टीम डबल्स मेन ड्रॉ और आठ-टीम मिक्स्ड डबल्स मेन ड्रॉ भी होते हैं। सिंगल में आठ और डबल्स में चार क्वालीफायर होते हैं। लेकिन मेजबान देश को सिंगल और डबल्स दोनों में पर्याप्त वाइल्ड-कार्ड एंट्री प्रदान की जाती है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "भारत में पहली बार आयोजित होगा World Table Tennis series event : जानें मेजबानी किस शहर को मिली"
Post a Comment