गौतम अडानी : Hindenburg Research ने हिला दी गौतम अडानी की दुनिया, तीन दिन में 29,45,72,39,00,000 स्वाहा, टॉप टेन अमीरों की लिस्ट से बाहर
अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म Hindenburg Research ने अडानी ग्रुप की चूलें हिलाकर रख दी हैं।
तीन दिन से ग्रुप की कंपनियों में भारी गिरावट आ रही है। इससे ग्रुप को 65 अरब डॉलर की चपत लगी है। साथ ही ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में 36.1 अरब डॉलर (करीब 29,45,72,39,00,000 रुपये) की भारी गिरावट आई है। इसके साथ ही अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर खिसक गए हैं।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अदानी की संपत्ति 84.4 अरब डॉलर रह गई है। Hindenburg Research की रिपोर्ट आने से पहले अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे। Hindenburg Research ने पिछले हफ्ते बुधवार को एक रिपोर्ट में दावा किया था कि अडानी ग्रुप दशकों से खुल्लम-खुल्ला शेयरों में गड़बड़ी और अकाउंट धोखाधड़ी में शामिल रहा है। हालांकि अडानी ग्रुप ने इस रिपोर्ट को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा है कि यह एफपीओ से पहले उसे बदनाम करने की साजिश है।
अडानी ग्रुप की अधिकांश कंपनियों में सोमवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट आई। ग्रुप की 10 कंपनियों में से सात गिरावट के साथ बंद हुईं। इनमें से पांच कंपनियों के शेयरों ने लोअर सर्किट छुआ। अडानी टोटल गैस और अडानी ग्रीन एनर्जी में 20 फीसदी की गिरावट आई।
अडानी ट्रांसमिशन में 14.91 फीसदी, अडानी विल्मर, अडानी पावर और एनडीटीवी में पांच फीसदी गिरावट आई। अडानी पोर्ट्स का शेयर 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में 4.21 फीसदी, एसीसी में 1.10 फीसदी और अंबुजा सीमेंट्स में 1.65 फीसदी तेजी आई।
सोमवार को अडानी की नेटवर्थ में 8.21 अरब डॉलर की गिरावट आई। अडानी ने पिछले साल 44 अरब डॉलर की कमाई की और वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अमीर थे। लेकिन इस साल वह 36.1 अरब डॉलर गंवा चुके हैं और इस साल सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले अरबपति हैं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " गौतम अडानी : Hindenburg Research ने हिला दी गौतम अडानी की दुनिया, तीन दिन में 29,45,72,39,00,000 स्वाहा, टॉप टेन अमीरों की लिस्ट से बाहर"
Post a Comment