ICC ने जारी की "इमर्जिंग विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर" : शिमला की सनसनी ने इन खिलाड़ियों को पछाड़ा, जानिए किसे मिला यह अवार्ड
क्रिकेट
"आईसीसी इमर्जिंग वीमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर" का ऐलान हो गया है। भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को "आईसीसी इमर्जिंग वीमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर" से नवाजा गया है। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने कई मैचों में यादगार प्रदर्शन किया है। आकड़ों की बात करें तो रेणुका सिंह ने पिछले साल वनडे फॉर्मेट में 18 विकेट झटके थे।
ऐसा रहा है तेज गेंदबाज रेणुका सिंह का प्रदर्शन
भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने साल 2022 के वनडे फॉर्मेट में 14.88 की औसत और 4.62 की इकॉनमी से 18 विकेट झटके थे। साथ ही 22 इंटरनेशनल T20 मैचों में 23.95 की औसत और 6.50 की इकॉनमी से 22 विकेट अपने नाम किया है।भारत की सबसे नई तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन, इंग्लैंड की एलिस कैपसी और भारतीय गेंदबाज यास्तिका भाटिया को पीछे छोड़कर ICC "इमर्जिंग वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर" 2022 अवॉर्ड जीता। 26 साल की रेणुका सिंह दाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 2022 में व्हाइट बॉल के दो प्रारूपों में सिर्फ 29 मैचों में 40 विकेट लिए। उनके इस शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को महान झूलन गोस्वामी की कमी पूरी हुई।
राष्ट्रमंडल खेलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन
वहीं राष्ट्रमंडल खेलों और एशिया कप में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। रेणुका ने 11 मैचों में सिर्फ 5.21 की इकोनॉमी से 17 विकेट लिए। आईसीसी ने कहा है कि गेंद को स्विंग कराने वाली रेणुका आने वाले वर्षों में भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक होंगी।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "ICC ने जारी की "इमर्जिंग विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर" : शिमला की सनसनी ने इन खिलाड़ियों को पछाड़ा, जानिए किसे मिला यह अवार्ड"
Post a Comment