पटना एयरपोर्ट पर पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, बची 170 यात्रियों की जान : प्लेन लैंड करते वक्त एक पक्षी से टकराया था विमान
पटना : मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
मिली जानकारी के अनुसार यहां गोएयर के विमान से एक पक्षी टकरा गया। बताया जा रहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को गोएयर की प्लाइट बैंगलुरु से पटना आ रही थी। इस दौरान विमान के पंखों से एक पक्षी टकरा गया। 11 बजकर 35 मिनट पर विमान आने का समय निर्धारित था,
लेकिन लैंडिंग से पहले ही बर्ड हिट हुआ। हालांकि पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होते - होते रह गया और विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई। बताया जा रहा है कि विमान के पंखों में थोड़ी खराबी आई है, जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।
फिलहाल, विमान रनवे पर खड़ा है। तकनीकी अधिकारियों ने विमान का मुआयना किया है। विमान पूरी तरह से यात्रियों से भरा था और 170 से अधिक यात्री विमान में सवार थे। विमान को ठीक होने पर वापस भेजा जाएगा। वहीं यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने का प्रबंध किया गया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " पटना एयरपोर्ट पर पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, बची 170 यात्रियों की जान : प्लेन लैंड करते वक्त एक पक्षी से टकराया था विमान"
Post a Comment