ऑस्ट्रेलिया ने किया सरेंडर, पारी और 132 रनों से मिली जीत, अब 1 - 0 आगे भारत
क्रिकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम ने एक पारी और 132 रनों से बड़ी जीत दर्ज करके चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में 1- 0 की अजय बढ़त ले ली है।
भारत के लिए इस मुकाबले में दूसरी पारी में सबसे ज्यादा पांच विकेट आर अश्विन ने चटका कर टीम इंडिया को जल्दी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके अलावा दूसरी पारी में मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को भी दो-दो विकेट मिले, जबकि एक विकेट अक्षर पटेल के खाते में गया।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की खुल गई पोल
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी के 32.3 ओवर में 91 रनों पर ही लुढ़क गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा स्टीव स्मिथ ने नाबाद रहते हुए 51 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाकर 25 रन बनाए।
जबकि Labuschagne ने 17 रन बनाए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छू सके। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की कलई भारत के स्पिन गेंदबाजों के सामने खुल गई और पूरी टीम 100 रन भी नहीं जुटा पाई। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह से फ्लॉप रही। न गेंदबाज़ी में और न ही बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया अपना दमखम दिखा पाई। यह मैच पूरी तरह से रोहित शर्मा के अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम की गिरफ्त में रहा। वहीं अब इस बड़ी जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस टीम इंडिया की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " ऑस्ट्रेलिया ने किया सरेंडर, पारी और 132 रनों से मिली जीत, अब 1 - 0 आगे भारत"
Post a Comment