"सिनेमा की बातें" बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस छम्मा छम्मा गर्ल उर्मिला मातोंडकर


नोरंजन

बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का जन्‍म 4 फरवरी 1974 को मुंबई में हुआ था। 

"सिनेमा की बातें"  बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस छम्मा छम्मा गर्ल उर्मिला मातोंडकर


उनके पिता का नाम श्रीकांत मांतोडकर है, जो एक प्राध्‍यापक थे। वहीं माता का नाम सुनीता मांतोडकर है, जो कि एक गृहणी हैं। जबकि अभिनेत्री पूजा मातोंडकर उनकी बहन हैं। उर्मिला मातोंडकर ने अपनी स्‍कूली शिक्षा पूरी करने के बाद पुणे विश्‍ववि़द्यालय महाराष्‍ट्र से दर्शनशास्‍त्र में स्‍नातक की डिग्री प्राप्‍त की है।     

1980 में फिल्म 'कलयुग' से बाल कलाकार के रूप में फिल्‍मी दुनिया में कदम रखने वाली मातोंडकर ने निर्देशक शेखर कपूर निर्देशित 'मासूम' में भी बाल कलाकार के रूप में शानदार अभिनय किया है। लेकिन एक वयस्क अभिनेत्री के रूप में  फिल्म नरसिम्हा (1991) से डेब्‍यू किया था। 1995 में रामगोपाल वर्मा निर्देशित 'रंगीला' ने उर्मिला को ग्लैमर गर्ल के रूप में स्थापित कर दिया। 'जुदाई' (1997) और 'सत्या' (1998) जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के साथ उन्होंने खुद को मुख्यधारा के हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया। 

इन तीनों ही फिल्‍मों को फिल्‍म फेयर पुरस्‍कार के लिए नामित किया गया था। इसके बाद तो उन्‍होंने लोगों द्वारा पसंद की जाने वाली फिल्‍मों की एक लंबी श्रृखला में काम किया। इनमें 'कौन' (1999), 'प्यार तूने क्या किया' (2001), 'भूत' (2003) और 'एक हसीना थी' (2004) 'जंगल' ' कर्ज' ' ब्लैकमेल' 'चमत्कार' 'कानून' ' शिकार' ' अफलातून'  'छोटा चेतन' 'पिंजर'  'ओम जय जगदीश' 'शोले' 'दौड़' जैसी अनेक फिल्मों में काम किया।  इस दौरान उर्मिला ने बॉलीवुड के सभी टॉप स्टार के साथ अभिनय किया। उर्मिला मातोंडकर टेलीविजन धारावाहिक 'कथासागर' और 'इंद्रधनुष' सहित अन्य कई टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं। 

उर्मिला मातोंडकर ने  हिंदी सिनेमा के अलावा मलयालम, मराठी, तमिल और तेलगू फिल्‍मों में भी काम किया है। उन्‍हें अभिनय के अलावा किताब पढ़ने का भी शौक है। उर्मिला मातोंडकर ने 3 मार्च 2016 को एक सामान्‍य शादी समारोह में खुद से 10 साल छोटे कश्मीर के रहने वाले मॉडल व व्यवसायी मोहसिन अख्तर मीर से शादी की है। उर्मिला और मोहसिन की पहली मुलाक़ात साल 2014 में फ़ैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की भतीजी की शादी में हुई थी। इससे पहले उनका नाम फिल्‍म निर्देशक रामगोमाल वर्मा के साथ भी जुड़ चुका है। खैर,

फिल्‍म 'भूत' में निभाए गए उनके अभिनय के लिए उन्‍हें फिल्‍म फेयर अवार्ड, ज़ी सिने अवार्ड, स्‍टार स्‍क्रीन अवार्ड से नवाज़ा जा चुका है। इसके अलावा वह तीन बार IIFA अवार्ड्स के लिए नामांकित भी हो चुकी हैं। वह राजनीति में भी सक्रिय रही हैं। उर्मिला 27 मार्च 2019 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुईं। उसी वर्ष उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा। 10 सितंबर 2019 को उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी और 1 दिसंबर 2020 को वह उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुईं। 

उर्मिला ने विभिन्न डांस नंबरों में अभिनय किया है, जिनमें से फिल्म ‘चाइना गेट’ का “छम्मा छम्मा” बहुत हिट रहा।
उर्मिला मातोंडकर एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और राजनीतिज्ञ हैं, जो हिंदी, मराठी, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। उन्होने एक फिल्मफेयर पुरस्कार और एक नंदी पुरस्कार भी जीता है। उर्मिला अपने समय की फेमस अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्हें उनकी कई फिल्मों के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

उनकी ज़्यदातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी।   

उनकी फिल्मे 'भूत', 'एक हसीना थी', 'नैना', 'मैंने गांधी को नहीं मारा' सभी को जबरदस्त सफलता मिली।
वह 1980 से 2004 तक फिल्मों में सक्रिय रहीं। बाद के वर्षों में उनका काम कम होता गया और वह धीरे-धीरे सिनेमा और सुर्खियों से पीछे हट गईं।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to ""सिनेमा की बातें" बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस छम्मा छम्मा गर्ल उर्मिला मातोंडकर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel