साहिबगंज में आज पूर्वाह्न 10.30 से अपराह्न 04.00 बजे तक सिद्धो - कान्हू सभागार में रोजगार मेला का होगा आयोजन
साहिबगंज : बेरोजगार युवक/युवतियों को निजी क्षेत्र में अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से श्रम विभाग द्वारा आज दिनांक 13.02.2023 को पूर्वाह्न 10.30 से अपराह्न 04.00 बजे तक सिद्धो - कान्हू सभागार में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त रोजगार मेला के अवसर पर निम्नांकित आयोजकों ने अपनी सहमति प्रदान की है।
इस अवसर पर 10वीं, 12वीं, ग्रैजुएट, आईटीआई होल्डर डिप्लोमा, बीसीए, बीबीए, एमबीए, बीए, बीएड, सीआईपीईटी पास अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। इसके लिए झारखंड कि किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है। रोजगार मेला में आने से पूर्व अगर अभ्यर्थी निबंधित नहीं हैं तो अपना नियोजन अवश्य करा लें एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो, अपना रिज्यूमे, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, लेकर अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन निबंधन भी कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी www.rojgar.gov.in पर स्वयं अपना निबंधन कर सकते हैं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "साहिबगंज में आज पूर्वाह्न 10.30 से अपराह्न 04.00 बजे तक सिद्धो - कान्हू सभागार में रोजगार मेला का होगा आयोजन"
Post a Comment