JEE मेंस का रिजल्ट हुआ जारी, बिहार का गुलशन बना ऑल इंडिया टॉपर, गुलशन देश के शीर्ष 20 में, बिहार से हजारों छात्र एडवांस के लिए चुने गए
पटना : बिहार के गया के मानपुर निवासी गुलशन कुमार 100 पर्सेंटाइल प्राप्त कर बिहार टॉपर बने हैं
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को नतीजे घोषित करते हुए कहा कि 100 एनटीए अंक हासिल करने वाले सभी प्रतिभागी पुरुष हैं।
लड़कियों में 99.997259 पर्सेंटाइल एनटीए स्कोर के साथ मीसाला प्रणाथी श्रीजा ने टॉप किया है। पटना के कंकडबाग के यशस्वी राज 99.98 पर्सेंटाइल लाकर बिहार में दूसरे स्थान पर रहे। पटना के ही उत्कर्ष आनंद 99.97 पर्सेंटाइल लाकर तीसरे स्थान पर हैं।
देखा जाए तो जेईई मेन में बिहार का रिजल्ट शानदार रहा है। बिहार के 3104 छत्र-छात्राएं 95 पर्सेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त करने में सफल रहे हैं। वहीं 99 पर्सेंटाइल से अधिक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 283 है। परीक्षा में 402 छात्रों को 98 से 99 के बीच पर्सेंटाइल मिले हैं। इसी तरह से 465 छात्रों को 97 से 98 के बीच पर्सेंटाइल आए हैं। वहीं 96 से 97 के बीच 953 छात्रों को पर्सेंटाइल मिला है। इसके अलावा 998 छात्रों को 95 से 96 के बीच पर्सेंटाइल मिला है। इसके नीचे 90 पर्सेंटाइल वाले छात्रों की संख्या हजारों में है।
बता दें की बिहार से 47 हजार छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। छात्र अपना रिजल्ट jeemain. nta. nic.in पर चेक कर सकते हैं। पहले चरण में जेईई मेन 2023 पेपर-1 के लिए 8.6 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 2.56 लाख छात्राएं और 6 लाख तीन छात्र हैं। परीक्षा में 8 लाख 23 हजार 967 छात्र शामिल हुए थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "JEE मेंस का रिजल्ट हुआ जारी, बिहार का गुलशन बना ऑल इंडिया टॉपर, गुलशन देश के शीर्ष 20 में, बिहार से हजारों छात्र एडवांस के लिए चुने गए"
Post a Comment