छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों का तांडव, शनिवार की रात एक और भाजपा नेता की हत्या, नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को गला रेतकर मारा, सात दिनों में तीन की ली जान


स्तर (छत्तीसगढ़) : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने फिर एक भाजपा नेता की हत्या कर दी

छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों का तांडव, शनिवार की रात एक और भाजपा नेता की हत्या, नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को गला रेतकर मारा, सात दिनों में तीन की ली जान


दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच का शनिवार देर रात गला रेत दिया। बताया जा रहा है कि नक्सली कई दिनों से उसे मौत की धमकी दे रहे थे। हत्या के बाद नक्सलियों ने वहां पर्चे भी फेंके हैं। इसमें पुलिस मुखबिरी और रुपये नहीं देने पर हत्या की बात कही गई है। पूर्व सरपंच, भाजवा की मंडल कार्यसमिति का सदस्य था। नक्सली पिछले सात दिनों में बस्तर में तीन भाजपा नेताओं को मार चुके हैं। मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है।

अगवा कर ले गए, फिर हत्या की 

जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा जिले के हितामेटा गांव का पूर्व सरपंच रामधर अलामी (50) किसी पारिवारिक काम से शनिवार को इंद्रावती नदी के पास हांदावाड़ा जलप्रपात के पास नक्सल प्रभावित गांव थुलथुली गया था। इसके बाद नक्सलियों ने उसको अगवा कर लिया था। कुछ घंटे बाद ही नक्सलियों ने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। हत्या के बाद नक्सली पास के ही गांव हिकुल के जंगल में शव फेंककर भाग गए। स्थानीय लोगों ने शव देखा तो सूचना अन्य जगह और पुलिस के पास पहुंची। 

हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने ली है। शव के पास मिले पर्चो में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को गोपनीय सैनिक बताकर पुलिस के लिए काम करने का आरोप लगाया है। यह भी कहा है कि पहले भी तीन बार रामधर को समझाया गया था, लेकिन वह नहीं माना। इसके चलते मौत की सजा दी गई है। रामधर 15 सालों से भाजपा का सक्रिय नेता था। 

एक माह में चार भाजपा नेताओं की गई जान

11 फरवरी : दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच रामधर की गला रेतकर हत्या कर दी।
10 फरवरी : नारायणपुर के छोटे डोंगर में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की गोली मारकर हत्या की गई।
5 फरवरी : बीजापुर जिले के आवापल्ली इलाके के एक गांव में मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम को नक्सलियों ने मारा था।
16 जनवरी : कांकेर में भाजपा नेता बुधराम करटाम की संदिग्ध मौत हुई थी। उनका शव घर से कुछ दूर सड़क किनारे मिला था। हालांकि पुलिस ने इसे हादसा बताते हुए एक टेंपो चालक को गिरफ्तार किया था।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों का तांडव, शनिवार की रात एक और भाजपा नेता की हत्या, नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को गला रेतकर मारा, सात दिनों में तीन की ली जान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel