आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत पंचायत स्तरीय डिजिटल ट्रांजेक्शन कैंप का हुआ आयोजन
साहिबगंज : आजादी का अमृत महोत्सव 2.0 के अंतर्गत शनिवार को पंचायत स्तरीय डिजिटल ट्रांजेक्शन कैंप का आयोजन साहिबगंज सदर प्रखंड के मखमलपुर उत्तर पंचायत भवन में आयोजित किया गया।
पंचायत स्तरीय डिजिटल ट्रांजेक्शन अभियान के तहत इस कैंप का आयोजन किया गया था, जहां ग्रामीणों के बीच डिजिटल लेनदेन संबंधी जागरूकता फैलाई गई एवं डिजिटल ट्रांजेक्शन की समझ आदि के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। बताया गया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विभिन्न बैंकिंग,
वित्तीय सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की पहुँच बढ़ाने हेतु जागरूकता फैलाना है। ग्रामीणों को शिविर के माध्यम से डिजिटल लेनदेन संबंधी जागरूकता एवं डिजिटल ट्रांजेक्शन करवाना है। इस बीच बीसी सखी द्वारा डिजिटल ग्रामीण परिवार का स्टीकर गांव के घरों में चिपकाया गया।
इसके अलावे कैंप के दौरान बहुत सारा कार्य किया गया। जबकि खाता खोलना, डुअल ऑथेंटिकेशन डॉक्यूमेंट तैयार करना, विभिन्न रोजगार सृजन को योजनाओं से जोड़ना, डिजिटल ट्रांजेक्शन आदि किये गए, जिसमें-
* PMSBY- 23
* PMJJBY- 16
* PMJAY- 07
* APY- 02
* Saving A/C- 07
* Loan Repayment- 6 SHG (16000/-)
* Udyog Aadhar- 02
* Dual Authentication Document Ready- 22 SHGs
* कुल ट्रांजैक्शन-67936/- किया गया।
इस कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि(मुखिया), गांव के गणमान्य लोग, संकुल संघ की प्रतिनिधि, ग्राम संगठन की प्रतिनिधि, डीएम स्किल एवं रोजगार बीपीएम, बीपीओ, वीसी, बीपीओएसआई, सीसी, सखी मंडल की दीदी, बीसी सखी, बैंक सखी एवं अन्य कैडर ने भाग लिया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत पंचायत स्तरीय डिजिटल ट्रांजेक्शन कैंप का हुआ आयोजन"
Post a Comment