विमेंस टी20 सेमीफाइनल आज, मजबूत ऑस्ट्रेलिया से भारत की होगी कांटे की टक्कर, जानें, स्थान, समय, प्रसारण और आंकड़े


क्रिकेट

महिला टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना मजबूत ऑस्ट्रेलिया से होगा
 
विमेंस टी20 सेमीफाइनल आज, मजबूत ऑस्ट्रेलिया से भारत की होगी कांटे की टक्कर, जानें, स्थान, समय, प्रसारण और आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया ने जहां ग्रुप-1 के अपने सभी चार मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है, तो वहीं टीम इंडिया ने अपने ग्रुप-2 के चार में से तीन मुकाबले जीतकर यहां तक पहुंची है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड को हराया है, जबकि उसे इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम की चुनौती है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

टीम इंडिया के लिए यह सेमीफाइनल मुकाबला बेहद चुनौतीपूर्ण होने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच अब तक खेले गए 30 टी20 मुकाबलों में भारत ने महज 6 मैचों में विजयी रही है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 22 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई भी रहा है और एक मैच बेनतीजा रहा है। 

रैंकिंग में भी पीछे है भारतीय टीम

महिला टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले काफी पीछे है। ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां नंबर-1 स्थान पर काबिज है, वहीं भारतीय टीम चौथे स्थान पर है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय टीम पर हावी नजर आ रही है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पिछले टी20 विश्व कप फाइनल में भारत को हराया था और हाल में पिछले वर्ष बर्मिंघम में स्वर्ण पदक मैच में भी उसने जीत दर्ज की थी।

यहां देखें रोचक मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 23 जनवरी को भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा। वहीं आप डिजनी+हॉटस्टार एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " विमेंस टी20 सेमीफाइनल आज, मजबूत ऑस्ट्रेलिया से भारत की होगी कांटे की टक्कर, जानें, स्थान, समय, प्रसारण और आंकड़े"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel