अभिनेता, निर्देशक और लेखक सतीश कौशिक नहीं रहे, अमित शाह, सुभाष घई ने दी श्रद्धांजलि
अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया।
उनके निधन की खबर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया और कई लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। सतीश दिल्ली में थे जब एक रोड ट्रिप के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर मुंबई लाया जाएगा।
अनुपम खेर ने बताया कि सतीश कौशिक किसी से मिलने के लिए गुड़गांव में एक फार्महाउस गए हुए थे। फार्महाउस से लौटते वक्त कार में सतीश कौशिक को हार्टअटैक आया और फिर उन्हें गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया।
सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 नको हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था। उन्होंने काफी समय दिल्ली में बिताया और साल 1972 में दिल्ली के नकिरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट में एक्टिंग के गुर सीखे।
उनके परिवार की बात करें तो साल 1985 में उन्होंने शशि कौशिक संग सादी की थी और उनके दो बच्चे थे। उनका बेटा शानू कौशिक 1996 में सिर्फ दो साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गया था। इसके बाद एक्टर ने साल 2012 में सरोगेसी के जरिए बेटी वंशिका का स्वागत किया।
सतीश कौशिक ने एक्टिंग में साल 1983 में फिल्म "जाने भी दो यारों" से शुरुआत की थी। इसके अलावा वो 'मिस्टर इंडिया' और 'साजन चले ससुराल', 'आंटी नंबर वन' जैसी एनएनकई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे। एक्टिंग के अलावा उन्होंने ननिर्देशन में भी कई हिट फिल्में दीं।
गृहमंत्री अमित शाह ने सतीश कौशिक को दी श्रद्धांजलि
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने सतीश कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अभिनेता, निर्देशक और लेखक सतीश कौशिक जी के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान, उनकी आर्टिस्टिक क्रिएशन और परफॉर्मेंस हमेशा याद की जाएंगी। उनके परिवार और करीबियों के प्रति मेरी संवेदना. ओम शांति'।महान इंसान और बेहतरीन दोस्त खो दिया- सुभाष घई
फिल्म इंडस्ट्री के शोमैन सुभाष घई ने भी सतीश कौशिक की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ''यह बहुत ही दुखद है कि हमने अपना एक सबसे अच्छा दोस्त डियर सतीश खो दिया - एक ऐसा व्यक्ति जो हमेशा सबसे खराब संकट में भी हंसता रहा और अपने बुरे वक्त में भी सबके साथ खड़ा रहा। एक महान कलाकार, महान इंसान, बेहतरीन दोस्त, हमें इतनी जल्दी छोड़ गए।''अनुपम खेर ने दी थी मौत की खबर
सतीश कौशिक के बेहद करीबी दोस्त अनुपम खेर ने उनकी मौत की खबर एक बेहद भावुक पोस्ट के जरिए साझा की। उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मौत आखिरी सत्य है, लेकिन ये कभी तुम्हारे लिए लिखना पड़ेगा, सपने में भी नहीं सोचा था। उन्होंने लिखा, 'जानता हूं 'मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!' पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम! जिंदगी अब कभी पहले जैसी नहीं रहेगी तुम्हारे बिना सतीश! ओम् शांति!''Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "अभिनेता, निर्देशक और लेखक सतीश कौशिक नहीं रहे, अमित शाह, सुभाष घई ने दी श्रद्धांजलि "
Post a Comment