भारत के और 331 शहर जियो 5जी से जुड़े, 27 नए शहरों में पहुंची 5G सर्विस
डिजिटल दुनिया
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 27 और शहरों में अपनी 5जी सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की है।
इसके साथ ही जियो अब तक देश के 331 शहरों में 5जी सेवाओं का विस्तार कर चुकी है।
इन शहरों में बढ़ी कनेक्टिविटी
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'जियो ट्रू 5जी' अब आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू - कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के 27 और शहरों में उपलब्ध है। रिलायंस जियो के मुताबिक आठ मार्च 2023 से इन 27 शहरों में जियो उपयोगकर्ताओं को 'वेलकम ऑफर' दिया जाएगा।
इसके तहत बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक जीबीपीएस तक की गति पर असीमित डेटा का लाभ लिया जा सकता है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इससे पहले घोषणा की थी कि जियो की 5जी सेवाएं 2023 के अंत तक पूरे देश में फैल जाएंगी।
5जी नेटवर्क के लिए 5जी सेवा वाला मोबाइल जरूरी
माइ जियो एप में आने वाले वेलकम ऑफर के लिंक में जैसे ही ग्राहक क्लिक करेंगे, तो अगली प्रक्रिया के साथ उनका 4जी सिम कार्ड 5जी में कन्वर्ट हो जाएगा, लेकिन 5जी नेटवर्क के लिए ग्राहकों को 5जी सेवा वाला मोबाइल खरीदना होगा। जिन ग्राहकों को अपने 5जी सेवा वाले मोबाइल में 5जी का नया सिम लेना है, वे जियो के नजदीकी सेंटर और रिटेल दुकानों में फॉर्म और आइडी जमाकर नया सिम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं, ऐसा करते ही एक घंटे के अंदर सिम चालू हो जाएगा।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " भारत के और 331 शहर जियो 5जी से जुड़े, 27 नए शहरों में पहुंची 5G सर्विस"
Post a Comment