फिल्मों से दूर रहकर अब क्या करती हैं 'वीराना' फिल्म की खूबसूरत भूतनी, इस वजह से रातों रात इंडस्ट्री से होना पड़ा था गायब
मनोरंजन
फिल्म इंडस्ट्री में सालों से फिल्में बन रही हैं और हजारों अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने उनमें काम किया है।
ज्यादातर अभिनेता और अभिनेत्रियां आज भी लोगों के जेहन में कहीं न कहीं हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी सितारे हुए हैं, जिनकी किस्मत अपने जमाने में चमकी थी, लेकिन आज गुमनाम हैं।
हम आज अपने इस लेख में बात कर रहे हैं ऐसे ही एक स्टार की, जिन्होंने पर्दे पर ‘खूबसूरत भूतनी’ का किरदार निभाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।
हम बात कर रहे हैं साल 1988 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म ‘वीराना’ की एक्ट्रेस जैस्मीन डन्ना की। इस एक्ट्रेस ने हॉट और बोल्ड सीन करके सिर्फ एक ही फिल्म से खूब नाम कमाया था, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा कि यह फिल्म ही उनकी आखिरी फिल्म बन गई। फिल्म में भूत का किरदार निभाने वाली ये एक्ट्रेस आज कहां है, आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं।
हॉट-बोल्ड सीन करते ही रातोंरात चमक गई इस एक्ट्रेस की किस्मत
जैस्मिन ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें पहचान और शोहरत रामसे ब्रदर्स की फिल्म ‘वीराना’ से मिली। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने कई हॉट और बोल्ड सीन भी किए और लोगों का मन मोह लिया। कुछ ऐसी रहस्यमयी घटनाएं हुईं कि जैस्मिन की ‘टिकट टू फेम’ फिल्म उनकी आखिरी फिल्म बन गई।
असल जिंदगी में हैं बेहद खूबसूरत
कहा जाता है कि जैस्मिन के लाखों लोग दीवाने थे और इन लोगों में एक अंडरवर्ल्ड डॉन भी शामिल था। इस डॉन से एक्ट्रेस इतनी डर गईं थीं कि घर से निकलना ही बंद कर दिया था, इसके बाद वह देश छोड़कर अमेरिका चली गईं। अब ये अमेरिका में हैं या मुंबई में, ये कोई नहीं जानता। इनके वजूद के सामने बड़ा सवालिया निशान है। इसी वजह के कारण जस्मीन को रातों रात इंडस्ट्री से गायब होना पड़ा था।
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंडरवर्ल्ड डॉन वाली बात झूठी थी, सच्चाई में क्या हुआ यह बात आज तक कोई नहीं जानता है, बल्कि जैस्मिन आज भी एक कहानी बनकर रह गई हैं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " फिल्मों से दूर रहकर अब क्या करती हैं 'वीराना' फिल्म की खूबसूरत भूतनी, इस वजह से रातों रात इंडस्ट्री से होना पड़ा था गायब"
Post a Comment