कहीं है ‘साली स्टेशन’ तो कहीं ‘बाप', कहीं 'बीवी' है तो कहीं है 'दहेज' स्टेशन’, ये हैं 13 भारत के सबसे फनी रेलवे स्टेशन, एक स्टेशन तो झारखंड में ही है


बीते कुछ सालों में भारतीय रेलवे ने तेजी से तरक्की की है। 

कहीं है ‘साली स्टेशन’ तो कहीं ‘बाप', कहीं 'बीवी' है तो कहीं है 'दहेज' स्टेशन’, ये हैं 13 भारत के सबसे फनी रेलवे स्टेशन, एक स्टेशन तो झारखंड में ही है


देश की रेलवे लाइन हर रोज लाखों लोगों को यहां से वहां ले जाती है। इसी बीच सफर के दौरान आपने देखा होगा कि कई स्टेशन पर टंगे हुए बोर्ड के नाम दिखाई देते हैं। इनमें से कुछ नाम इतने अजीबोगरीब होते हैं कि इसे पढ़कर राहगीरों की हंसी छूट पड़ती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही अनोखे रेलवे स्टेशन के नाम के बारे में, जिन्हें सुनने के बाद आपके होंठों पर मुस्कान जरूर आएगी।

1, बीबी नगर :- बीवी नगर नाम का यह रेलवे स्टेशन तेलंगाना के भवानीगढ़ जिले में आता है। इस नाम को पढ़ते ही लोगों को जरूर अपनी बीवी की याद आने लगती होंगी और साथ-साथ हंसी भी छूट जाती है।

2, साली :- अब बीवी के बाद साली का नाम तो आना बनता ही है। दरअसल राजस्थान की राजधानी जयपुर डिविजन के अंतर्गत एक ऐसा भी स्टेशन आता है, जिसका नाम साली रेलवे स्टेशन है। अपने नाम की वजह से यह रेलवे स्टेशन काफी मशहूर है।

3, सहेली :- बीवी और साली के बाद सहेली रेलवे स्टेशन भी काफी मशहूर है। मध्यप्रदेश में होशंगाबाद जिले के अंतर्गत नागपुर रेल डिवीजन में सहेली रेलवे स्टेशन आता है।

4, दहेज :- दहेज स्टेशन गुजरात में पड़ता है। यह स्टेशन भरूच से साठ किलोमीटर दूर दहेज गांव के जीआईडीसी क्षेत्र में स्थित है।

5, बाप :- राजस्थान के जोधपुर के पास बाप रेलवे स्टेशन पड़ता है। यह रेलवे स्टेशन भारतीय रेल के उत्तर- पश्चिमी रेलवे जोन के अंतर्गत आता है, जो अपने नाम के लिए काफी चर्चा में है।

6, नाना :- नाना रेलवे स्टेशन के चलते आपको आपके नाना की जरूर याद आएगी। ये स्टेशन राजस्थान के सिरोही पिंडवाड़ा नाम की जगह पर है। इस रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें रूकती हैं। यह रेलवे स्टेशन उदयपुर के सबसे करीबी माना जाता है।

जानवरों के नाम पर भी रेलवे स्टेशन के नाम रखे गए हैं।

7, सूअर :- जी हां..यह सूअर स्टेशन है जो उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में है।

8, बिल्ली :- सूअर स्टेशन के बाद अब पेश है बिल्ली स्टेशन। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में धनबाद डिवीजन के अंतर्गत बिल्ली स्टेशन आता है।

9, बकरा :- बकरा रेलवे स्टेशन जालंधर के गांव में है और यह अपने नाम के लिए काफी चर्चा में रहता है। इतना ही नहीं बल्कि इस गांव के भारतीय सैनिक गुरबचन सिंह भी काफी प्रसिद्ध हैं। उन्हें अंग्रेजों द्वारा सम्मानित भी किया गया था।


11, भैंसा :- सूअर, बिल्ली के बाद अब हाजिर है भैंसा रेलवे स्टेशन। बता दें कि भैंसा स्टेशन तेलंगाना के निर्मल जिले में स्थित है।    

 12, दीवाना :- दीवाना रेलवे स्टेशन हरियाणा के पानीपत में स्थित है। वैसे तो यह बहुत छोटा सा स्टेशन है, लेकिन अपने नाम के कारण इसने चारों ओर अपनी दीवानगी बढ़ा रखी है और यह काफी चर्चा में रहता है।

13, दारू :- दारु पीने वाले लोगों के लिए यह नाम काफी अच्छा हो सकता है। हालांकि इस स्टेशन का दारू या शराब से कोई लेना - देना नहीं है, लेकिन झारखंड के हजारीबाग जिले में यह दारू नाम का स्टेशन काफी सुर्खियों में है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " कहीं है ‘साली स्टेशन’ तो कहीं ‘बाप', कहीं 'बीवी' है तो कहीं है 'दहेज' स्टेशन’, ये हैं 13 भारत के सबसे फनी रेलवे स्टेशन, एक स्टेशन तो झारखंड में ही है"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel