CLOSE ADS
CLOSE ADS

मनीष कश्यप से जज ने पूछा आपका मोबाइल कहां है, मनीष ने कहा खो गया है,जानिए कोर्ट में और क्या हुआ? एक दो-नहीं बल्कि,8 वकीलों ने किया बहस


टना : फर्जी वीडियो प्रकरण मामले में जब बिहार पुलिस के आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मनीष कश्यप को कोर्ट में पेश किया गया था, तो वहां का नजारा देखने लायक था। 

मनीष कश्यप से जज ने पूछा आपका मोबाइल कहां है, मनीष ने कहा खो गया है,जानिए कोर्ट में और क्या हुआ? एक दो-नहीं बल्कि,8 वकीलों ने किया बहस

कश्यप के समर्थन में एक - दो नहीं, बल्कि आठ वकील बहस करने पहुंचे थे। सबका यही कहना था कि मनीष कश्यप की रिमांड अवधि को ना बढ़ाया जाए। बिहार पुलिस बेकार में मनीष कश्यप को टॉर्चर कर रही है। इस मामले में मनीष कश्यप को जानबूझकर फंसाया जा रहा है, वह निर्दोष है।

वहीं दूसरी ओर बिहार पुलिस का कहना था मनीष कश्यप की रिमांड अवधि को बढ़ाया जाए, ताकि जांच मुकम्मल हो सके। अगर मनीष कश्यप अपना मोबाइल हमें दे देते हैं तो हमें रिमांड अवधि की कोई जरूरत नहीं है। हमने पूछताछ के दौरान मनीष कश्यप से बार-बार पूछा कि आपका मोबाइल कहां है तो उन्होंने बताने से इंकार कर दिया। जज साहब आप ही बताइए बिना मोबाइल के जांच कैसे पूरी हो सकती है।

कोर्ट में बहस के दौरान जज साहब ने भी पूछा कि मनीष कश्यप बताओ तुम्हारा मोबाइल कहां है। मुँह लटका कर मनीष कश्यप ने जवाब दिया कि सर मोबाइल खो गया है। मोबाइल खोने का रिपोर्ट किसी थाने में दर्ज करवाया है। इस बात का जवाब मनीष कश्यप के पास नहीं था।

कश्यप के समर्थन में जो वकील उतरे थे, उनका कहना था कि रिमांड के दौरान पुलिस वाले मनीष कश्यप को मारते-पीटते और टॉर्चर करते हैं, जो कहीं से जायज नहीं है।
सुनवाई के दौरान भी मनीष कश्यप कोर्ट में रो पड़ा और जज साहब से रिक्वेस्ट करने लगा, सर प्लीज मुझे रिमांड पर मत दीजिए, पुलिस वाले मुझे मार डालेंगे।

मनीष कश्यप की फरियाद पर जज साहब ने बस इतना कहा कि मनीष तुम मोबाइल दे दो तुम्हें वापस जेल भेज दिया जाएगा। इसी बीच जब मनीष कश्यप ने कहा कि सर पुलिस वाले परिवार के लोगों से बात नहीं करने देते हैं। इस पर पुलिस वालों ने स्वीकार किया कि सर रिमांड के दौरान परिवार वालों से बातचीत करना कानून सम्मत नहीं है, लेकिन अगर आप कहेंगे तो हमें कोई आपत्ति नहीं होगी।

बिहार पुलिस के सूत्रों की मानें तो अगर मनीष कश्यप अपना मोबाइल नहीं जमा करते हैं तो फिर से इनकी रिमांड अवधि को बढ़ाने के लिए इन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया जा सकता है। सवाल उठता है कि अगर मनीष कश्यप दोषी नहीं हैं और उसने तमिलनाडु मामले में कोई फर्जीवाड़ा नहीं किया है, तो वह अपना मोबाइल क्यों छुपा रहा है, वह क्यों कह रहा है कि उसका मोबाइल खो चुका है?

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " मनीष कश्यप से जज ने पूछा आपका मोबाइल कहां है, मनीष ने कहा खो गया है,जानिए कोर्ट में और क्या हुआ? एक दो-नहीं बल्कि,8 वकीलों ने किया बहस"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel