भारत को मिला ऑस्कर अवार्ड, ओरिजनल सॉन्ग में "नाटू नाटू" ने रच दिया नया इतिहास
मनोरंजन
एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है।
‘नाटू-नाटू’ इस श्रेणी में नामांकित होने वाला और जीतने वाला भारत का पहला गाना है। इस गाने को एम एम कीरावनी ने कंपोज किया है और राहुल सिप्लिगुंज ने अपनी आवाज दी है।
आजादी को दर्शाता है ये गाना
बता दें कि ये गाना भारत की आजादी को दर्शाता है, जिसमें एक कमजोर कौम नाचते - नाचते विदेशी ताकत को शिकस्त दे देती है। विदेशी ताकत अपने आप को अजेय समझती है, लेकिन गाने-गाने में नाचते-नाचते ही उसे शिकस्त मिल जाती है।
और भी गाने थे रेस में
नाटू-नाटू की टक्कर कई गानों से थी। इस रेस में ‘टेल इट लाइक ए वुमन’ फिल्म का गाना ‘अप्लॉज’, फिल्म टॉप गन से होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर से लिफ्ट मी अप और एवरीथिंग, एवरीवेयर ऑल एट वंस से दिस इज लाइफ जैसे गाने शामिल थे।
ऑस्कर में दो और फिल्मों ने बनाई थी जगह
कीरावनी ने गाने को किया है कंपोज
80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में RRR ने इतिहास रच दिया है। ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता था। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज म्यूजिक डॉयरेक्टर एम एम कीरावनी ने इस गाने को कंपोज किया है। चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं। राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने गाने को अपनी आवाज दी है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "भारत को मिला ऑस्कर अवार्ड, ओरिजनल सॉन्ग में "नाटू नाटू" ने रच दिया नया इतिहास "
Post a Comment