'कैलेंडर’ से लेकर ‘चंदा मामा’ तक, सतीश कौशिक को फ़ैंस के दिलों में ज़िंदा रखेंगे ये 10 क़िरदार


नोरंजन

अभिनेता सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं हैं 8 मार्च को उनका निधन हो गया। 

'कैलेंडर’ से लेकर ‘चंदा मामा’ तक, सतीश कौशिक को फ़ैंस के दिलों में ज़िंदा रखेंगे ये 10 क़िरदार

सतीश कौशिश ने क़रीब 35 साल के अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया था, जिनमें ‘जाने भी दो यारों’, ‘जमाई राजा’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘चल मेरे भाई’, ‘हमारा दिल आपके पास है’, ‘ब्रिक लेन’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी’ जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं।

सतीश कौशिक ने इस दौरान कई यादगार क़िरदार भी निभाए, जो फ़ैन्स के ज़ेहन में आज भी ताज़ा हैं, इनमें फ़िल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के ‘कैलेंडर’ से लेकर वेब सीरीज़ ‘स्कैम 1992’ के ‘मनु मुंद्रा’ तक का रोल शामिल है। ऐसे में आइए देखते हैं सतीश कौशिक के कुछ यादगार रोल--

1.~ कैलेंडर~ साल 1987 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में सतीश कौशिक ने ‘कैलेंडर’ का रोल निभाया था। ये उनका पहला ऐसा रोल था, जिसने उन्होंने लोगों के बीच फ़ेमस कर दिया था।

2.~ पप्पू पेजर ~ गोविंदा, अनिल कपूर और जूही चावला स्टारर फ़िल्म ‘दीवाना मस्ताना’ साल 1997 में रिलीज़ हुई थी। फ़िल्म में सतीश ने ‘पप्पू पेजर’ नाम का कॉमिक क़िरदार निभाया था। उनके डायलॉग्स इतने ज़्यादा फ़नी थे कि आज भी लोग उन्हें दोहराते हैं।

3. ~ चंदा मामा ~ साल 1997 में ही अक्षय कुमार की ‘मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी’ रिलीज़ हुई थी। इस फ़िल्म में सतीश ने ‘चंदा मामा’ का रोल प्ले किया था। उन्होंने अपनी गीली-गीली चुम्मियों और ज्योतिष की बदौलत फ़ैन्स को खूब गुदगुदाया था।

4.~ मुत्थू स्वामी ~ गोविंदा की ‘साजन चले ससुराल’ साल 1996 में रिलीज़ हुई थी। फ़िल्म में सतीश गोविंदा के म्यूज़िकल साथी ‘मुत्थू स्वामी’ बने थे। गोविंदा के साथ उन्होंने फ़िल्म में ज़बरदस्त कॉमेडी की थी।


6. ~ काशीराम ~ काशीराम, जय-जय राम…’ इस डायलॉग को कौन भूल सकता है। 1989 में रिलीज़ हुई ‘राम लखन’ में अनुपम खेर के साथ सतीश ने ज़बरदस्त जुगलबंदी की थी।

7.~ शराफ़त अली ~ 'कसम उड़न छ्ल्ले की…’ सतीश कौशिक जैसी डायलॉग डिलिवरी बॉलीवुड में किसी के पास नहीं थी। साल 1998 में रिलीज़ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में उनका ‘शराफ़त अली’ का रोल अमिताभ - गोविंदा को बराबर की टक्कर देता है।

8. ~ कुंज बिहारी लाल ~ गोविंदा, संजय दत्त और कादर ख़ान जैसे धाकड़ एक्टर्स के बीच अपनी एक अलग पहचान बना पाना आसान नहीं है। मगर सतीश कौशिक ने ‘हसीना मान जाएगी’ में इसे बखूबी कर दिखाया। 1999 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म में उनका ‘कुंज बिहारी लाल’ का क़िरदार अलग ही लेवल पर हिट हुआ।

9.~ शादीलाल ~ फ़िल्म ‘राजाजी’ साल 1999 में रिलीज़ हुई थी। भले ही आप फ़िल्म का नाम ना जानते हों, मगर सतीश कौशिक का ‘शादीलाल’ का क़िरदार ज़रूर याद होगा। गोविंदा से ज़्यादा मज़ा लोगों को सतीश कौशिक के सीन्स देख कर आया था।

10.~ मनु मुंद्रा ~ सतीश कौशिक ने फ़िल्मों में तो गदर मचाया ही, मगर वेब सीरीज़ में भी पीछे नहीं रहे। ‘स्कैम 1992’ में उन्होंने ‘मनु मुंद्रा’ का ज़बरदस्त क़िरदार निभाया। इस रोल ने साबित कर दिया कि सतीश कौशिक कॉमेडी ही नहीं, बल्क़ि सीरियल रोल भी उतने ही शानदार तरीके से निभाते हैं।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " 'कैलेंडर’ से लेकर ‘चंदा मामा’ तक, सतीश कौशिक को फ़ैंस के दिलों में ज़िंदा रखेंगे ये 10 क़िरदार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel