पशुपति पारस का खेल खत्म,BJP में शामिल होंगे RLJP के सभी सांसद,पीएम मोदी के साथ डील फाइनल, बिहार की राजनीति में पक रही खिचड़ी
पटना : क्या लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और पीएम मोदी का मिशन बिहार शुरू हो चुका है,
क्या नीतीश कुमार और लालू यादव को पटखनी देने के लिए मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने मास्टर प्लान बना लिया है और क्या लोकसभा चुनाव से पहले पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा का अस्तित्व मिट जाएगा, क्या रालोजपा के सभी सांसद बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं? इन सभी सवालों के जवाब के लिए आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा, लेकिन इतना तो तय है कि बिहार की राजनीति में बहुत बड़ा कुछ होने वाला है। हांडी को चूल्हे पर चढ़ा दिया गया है, और चावल-दाल डालकर खिचड़ी पकाई जा रही है। अब देखना है कि खिचड़ी पकती है या जलती है।
पारस ने पीएम से की मुलाकात
ताजा अपडेट के अनुसार केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के नेतृत्व में रालोजपा के सभी सांसद मंगलवार को पीएम मोदी से मिलने पहुंचे। मामले की जानकारी देते हुए रोसरा के सांसद प्रिंस राज ने बताया कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसदों एवं विधान पार्षद के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष, पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से औपचारिक मुलाकात कर उनका स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त लिया।
आगामी लोकसभा चुनाव में सभी की टिकट पक्की
बताते चलें कि कुछ दिनों से यह चर्चा जोरों से गर्म है कि लोकसभा चुनाव से पहले पशुपति पारस की पार्टी के सभी सांसद बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। मोदी और अमित शाह का प्लान है कि लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की अधिकांश क्षेत्रीय पार्टियों को तोड़ दिया जाए या भाजपा में शामिल करा लिया जाए। यही कारण है कि उपेंद्र कुशवाहा को पहले लोभ देकर जदयू से तोड़ा गया। पशुपति पारस सहित उन सभी सांसदों को आश्वासन दिया गया है कि अगर वे लोग भाजपा में शामिल होते हैं तो आगामी लोकसभा चुनाव में उनका टिकट फाइनल है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "पशुपति पारस का खेल खत्म,BJP में शामिल होंगे RLJP के सभी सांसद,पीएम मोदी के साथ डील फाइनल, बिहार की राजनीति में पक रही खिचड़ी"
Post a Comment