ऐसी हो सकती है चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजरात टायटंस की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और लाइव डिटेल्स
क्रिकेट
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वां सीजन की शुरुआत आज 31 मार्च से होने जा रही है।
सीजन के पहले मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइंटस चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
एमएस धोनी की टीम सीएसके पिछले साल के प्रदर्शन को भूल कर मैदान में उतरेगी। वहीं हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस की टीम अपनी बादशाहत कायम रखना चाहेगी। ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। तो चलिए आपको बताते हैं सीएसके बनाम गुजरात टाइटंस मैच की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में।
सीएसके पर भारी जीटी
गुजरात टाइटंस की टीम पिछले सीजन ही आईपीएल में डेब्यू किया था और खिताब जीतने में कामयाब रही थी। उस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 2 मैच खेले गए थे। इन दोनों मुकाबलों को हार्दिक पंड्या की टीम जीतने में सफल रही थी। ऐसे में अगर आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो गुजरात की टीम सीएसके पर भारी है।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है। लेकिन जैसे ही मैच आगे बढ़ता है स्पिनर कारगर साबित होने लगते हैं। यहां की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन रहा है। यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम मैच जीतने में ज्यादा सफल रही है। इसलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित होगा।
जियो सिनेमा पर भी होगी स्ट्रिमिंग
गुजरात टाइंटस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा। जबकि टॉस 7 बजे होगा। इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर भी उपलब्ध होगी।
जीटी XI
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, ओडियन स्मिथ, राशिद खान, शिवम मावी, यश दयाल और मोहम्मद शमी।
सीएसके XI
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी और ड्वेन प्रिटोरियस।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "ऐसी हो सकती है चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजरात टायटंस की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और लाइव डिटेल्स"
Post a Comment