नौकरी छोड़ने के बाद लखपति बने रवीश कुमार, यूट्यूब से हर महीने कमा रहे लाखों
पत्रकार रवीश कुमार नौकरी छोड़ने के बाद आजकल अपना यूट्यूब चैनल चला रहे हैं।
हिंदी के साथ-साथ उन्होंने भोजपुरी में भी अपना यूट्यूब चैनल शुभारंभ किया है। वो कम से कम एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर रोज अपलोड करते हैं। इसे देखने वालों की संख्या लाखों-करोड़ों में है।
लाखों लोगों ने किया है सब्सक्राइब
अगर हम यूट्यूब की बात करें तो रवीश कुमार ऑफिशियल को अब तक 5 मिलियन से अधिक लोगों ने सब्सक्राइब किया है।
अब आप सोच रहे होंगे कि नौकरी छोड़ने के बाद रवीश कुमार की कमाई पर क्या असर पड़ा है, तो आइए हम आपको बताते हैं कि रवीश कुमार पहले से कम कमा रहे हैं या अधिक कमा रहे हैं।
मिले दस करोड़ से ज्यादा व्यूज
रवीश कुमार हर महीने अपने वेबसाइट से लाखों रुपया कमा रहे हैं। आसान भाषा में कहा जाए तो अपनी सैलरी से बहुत ज्यादा… आइए देखते हैं। रवीश कुमार के एनडीटीवी से चले जाने के बाद लोग ये तंज मारते थे कि अब रवीश के चाहने वालों को चंदा इकट्ठा कर के रवीश कुमार के लिए एक चैनल खोलना चाहिए, जहां वो अपनी क्रांति कर सकें, उनकी जानकारी के लिए बतला दूं कि रवीश को इसकी जरूरत पड़ी ही नहीं..!
3 जून से अब तक उनके कुल 85 वीडियोज को दस करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। 48 लाख लोग उनके चैनल को सब्सक्राइब कर चुके हैं।
और रवीश कुमार की कमाई कितनी हो रही है ..?
You tube ने रवीश कुमार के चैनल को B+ केटेगिरी में रखा है। इसके मुताबिक रवीश कुमार हर महीने लगभग 10 हजार 800 डॉलर यानी आठ लाख 80 हजार रुपए के लगभग कमा रहे हैं। इतना तो शायद एनडीटीवी ने भी नहीं दिया होगा..
अब कोई ठीकठाक पत्रकार टीवी न्यूज चैनलों का मोहताज नहीं है, और वैसे भी चापलूस चैनलों को अब देखता कौन है। धौंस खत्म है इन बिके हुए चैनलों की।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "नौकरी छोड़ने के बाद लखपति बने रवीश कुमार, यूट्यूब से हर महीने कमा रहे लाखों"
Post a Comment