"सिनेमा की बातें" फिल्म 'कयामत से कयामत' तक के ऑडिशन में आमिर खान से हुई थी मुलाकात, राजेन्द्रनाथ जुत्सी उर्फ राज जुत्सी
मनोरंजन
राज जुत्सी को आपने ढेरों फिल्मों में अभिनय करते देखा होगा और इनके दमदार अभिनय को पसन्द भी किया होगा।
पर अफ़सोस इतने शानदार कलाकार के बारे में भी बहुत कम लोग ही जानते होंगे या जो जानते भी होंगे, वे इन्हे भुला चुके होंगे, लेकिन इनका चेहरा जरूर याद होगा आपको।
4 फ़रवरी 1961 को कश्मीर में राज का जन्म हुआ था। हालांकि कुछ लोगों का मानना है की इनके दादा दीनानाथ जुत्सी इनके जन्म से पहले ही दिल्ली आ गए थे और ऑल इंडिया रेडियो से जुड़ गए थे। इनका जन्म भी दिल्ली में ही हुआ था, लेकिन इंटरनेट पर इनका जन्म स्थान कश्मीर है।
खैर इनकी पढ़ाई और परवरिश दिल्ली मे ही हुई थी। अपने स्कूल टाइम से ही इन्होंने नाटक मे हिस्सा लेना शुरू कर दिया था और कॉलेज टाइम मे भी ये थिएटर से जुड़े रहे और रेडियो प्ले मे भी काम किया। इनका मन शुरू से ही फिल्मों की तरफ था।
एक बार ये किसी काम के सिलसिले में मुंबई गए तो इनके एक दोस्त ने बताया की मशहूर डायरेक्टर केतन मेहता एक फ़िल्म बना रहे हैं और उन्हें कुछ नए चेहरे चाहिए। ये सुन राज ने केतन जी से मिलने का समय लिया और केतन जी से मिलने पहुंच गए। जब ये वहा पहुँचे तो इन्हें वहाँ एक छोटे बालों वाला लड़का दिखा, तो राज ने उस लडके से पूछा की केतन जी से मिलना है, वो लड़का बोला, मैं खुद केतन जी को ऑडिशन देने आया हूं। राज ने उस लडके से उसका नाम पूछा तो वो लड़का बोला की मेरा नाम आमिर खान है।
और इत्तेफ़ाक़ देखिए कि दोनों को ही फ़िल्म में काम मिल गया और इस तरह राज का फ़िल्मी सफऱ शुरू हुआ। केतन जी को राज का काम पसन्द आया और इसके बाद इन्हे सुधीर मिश्रा की फ़िल्म 'ये वो मंजिल नहीं' में काम मिला और फिर 'फ़िल्म क़यामत से क़यामत तक' में भी इन्हें काम करने का मौका मिला। इसके बाद राज को नोटिस किया जाने लगा। 'क़यामत से क़यामत तक' की शूटिंग के दौरान इनकी दोस्ती नुजहत से हो गई, जो आमिर खान की चचेरी बहन थी, आगे चलकर इनकी शादी नुजहत से हो गई।
डैडी, शिवा, माचिस, ग्रहण, चाची 420, लगान, दिल चाहता है, रोड, हासिल, मर्डर, कृष्णा कॉटेज, टेंगो चार्ली, जिन्दा, स्लम डॉग मिलिनियर, हॉरर फिल्म '1920' जैसी ढेरों फिल्मों में राज जुत्सी ने जबरदस्त परफोमेंस दी है। इनकी लास्ट रिलीज
फ़िल्म थी 2021की 'कोई जाने ना'
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " "सिनेमा की बातें" फिल्म 'कयामत से कयामत' तक के ऑडिशन में आमिर खान से हुई थी मुलाकात, राजेन्द्रनाथ जुत्सी उर्फ राज जुत्सी"
Post a Comment