मनीष कश्यप को 14 दिन के लिए रिमांड पर ले जाएगी तमिलनाडु पुलिस,कोर्ट में आज होगा बड़ा फैसला


टना :मनीष कश्यप की रिमांड अवधि खत्म हो चुकी है। 

मनीष कश्यप को 14 दिन के लिए रिमांड पर ले जाएगी तमिलनाडु पुलिस,कोर्ट में आज होगा बड़ा फैसला


आर्थिक अपराधिक इकाई ने पूछताछ के बाद मनीष कश्यप पटना के बेउर जेल भेज दिया है। इसी बीच तमिलनाडु पुलिस स्थानीय कोर्ट का आदेश लेकर मनीष कश्यप को 14 दिनों के लिए रिमांड पर लेने के लिए पटना पहुंची है 

एक तरह से कहा जाए तो मनीष कश्यप को अब तमिलनाडु पुलिस पूछताछ के लिए तमिलनाडु ले जाना चाहती है। तमिलनाडु पुलिस का कहना है कि उनके पास तमिलनाडु कोर्ट द्वारा जारी प्रोटेक्शन वारंट है। पटना के कोर्ट में तमिलनाडु पुलिस आज प्रोटेक्शन वारंट प्रस्तुत कर मनीष कश्यप को तमिलनाडु ले जाने के लिए आदेश प्राप्त करेगी।

सूत्रों का कहना है कि आज कोर्ट में सुनवाई के बाद तमिलनाडु पुलिस को मनीष कश्यप की रिमांड मिल जाएगी। इसमें किसी भी तरह की असमंजस की स्थिति नहीं है। हालांकि मनीष कश्यप द्वारा 8 वकीलों को सुनवाई के लिए हायर किया गया है। इन वकीलों का तर्क है कि मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस रिमांड पर नहीं ले जा सकती है। क्योंकि एक साल पुराने मामले में मनीष कश्यप के खिलाफ बेतिया पुलिस ने कुर्की जब्ती करने का आदेश बेतिया कोर्ट से प्राप्त किया था। इसीलिए तमिलनाडु भेजने से पहले उनको बेतिया जेल भेजना जरूरी है, ताकि बेतिया पुलिस उनसे पूछताछ कर सके।

वहीं दूसरी ओर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई का कहना है कि लाख प्रयास के बाद भी मनीष कश्यप ने अपने मोबाइल का लोकेशन नहीं बताया है। इसीलिए तमिलनाडु पुलिस चाहती है कि मनीष कश्यप को रिमांड पर लेकर किसी भी कीमत पर मोबाइल को बरामद किया जा सके, ताकि तमिलनाडु प्रकरण में जो फर्जी वीडियो बनाया गया था उसका पर्दाफाश हो सके।

तमिलनाडु पुलिस के सूत्रों की मानें तो फर्जी वीडियो प्रकरण के बाद से बिहार के प्रवासी मजदूर तमिलनाडु लौट कर जाना नहीं चाहते हैं। इस कारण वहां के कपड़ा उद्योग, होटल उद्योग सहित कई क्षेत्रों में लाखों करोड़ों रुपए का रोज घाटा हो रहा है। तमिलनाडु पुलिस इस बात का पता लगाना चाहती है कि आखिर क्यों इस तरह का फर्जीवाड़ा कर वहां रह रहे प्रवासी मजदूरों के बीच डर का माहौल फैलाया गया?

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " मनीष कश्यप को 14 दिन के लिए रिमांड पर ले जाएगी तमिलनाडु पुलिस,कोर्ट में आज होगा बड़ा फैसला"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel