एक दिवसीय जिला उद्यानिकी संगोष्ठी का आयोजन, उपायुक्त ने किया कृषि भवन परिसर में वृक्षारोपण
साहिबगंज : जिला उद्यान कार्यालय की ओर से मंगलवार को संयुक्त कृषि भवन परिसर में एक दिवसीय जिला उद्यानिकी संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपायुक्त राम निवास यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जहां उनका पारंपरिक नृत्य द्वारा स्वागत किया गया। इस बीच उपायुक्त के अलावा जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, एलडीएम एसबीआई, जिला उद्यान पदाधिकारी को पौधा देकर अभिनंदन किया गया। साथ ही उपायुक्त समेत उपस्थित पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कृषि भवन परिसर में वृक्षारोपण भी किया। वहीं कार्यक्रम में विभिन्न नर्सरी जेएसएलपीएस की सखी मंडल समूह के किसानों द्वारा स्टाल भी लगाया गया। कार्यक्रम में जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन ने उपायुक्त समेत सभी पदाधिकारियों, अन्नदाता, किसान सखी मंडल समूह की महिला, किसान तथा प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को जोहार करते हुए कहा कि इस उद्यानिकी संगोष्ठी का उद्देश्य जिले के किसानों को फूल, फल, सब्जी, मधुमक्खी पालन एवं मशरूम की खेती के लिए जागरूक करना है एवं मूल खेती से अलग इन खेती के विषय में चरणबद्ध तरीके से जानकारी उपलब्ध कराना है।
उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में उद्यान विभाग द्वारा मुक्ता उद्यान विकास योजना एवं राज्य बागवानी मिशन योजना चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत किसानों को फल, फूल एवम सब्जी के खेती के विषय में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, साथ ही योजना अंतर्गत के लिए पौधे एवं बीज का वितरण भी लगातार किया जा रहा है। इस बीच उन्होंने बताया कि मशरूम की खेती के लिए लगभग 250 किसानों को प्रशिक्षित किया गया है, जबकि 10 किसानों को माली का प्रशिक्षण भी दिया गया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मिर्च अदरक, ओल एवं गेंदा की फूल के लिए खुले में खेती का प्रशिक्षण देकर खेती करवाई गई है, जो काफी हद तक सफल रहा है। वहीं योजना अंतर्गत मशरूम किट का वितरण भी किया गया है।
उद्यान पदाधिकारी ने बताया कि किसान पारंपरिक तरीके की खेती के अलावे सब्जी, फूल, फल तथा मशरूम की खेती कर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए किसान भाई उद्यान एवं कृषि कार्यालय से संपर्क कर प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही उद्यान कार्यालय द्वारा उन्हें अच्छी गुणवत्ता के पौधे एवं बीज का वितरण भी किया जा रहा है।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा जिला कृषि एवं उद्यान कार्यालय के कर्मी गण, कृषि वैज्ञानिक, किसान भाई-बहन, जेएसएलपीएस के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "एक दिवसीय जिला उद्यानिकी संगोष्ठी का आयोजन, उपायुक्त ने किया कृषि भवन परिसर में वृक्षारोपण"
Post a Comment