सतीश चंद्र कौशिक का आखिरी पोस्ट वायरल, देर रात इन हस्तियों संग शेयर की थी तस्वीरें, हंसती हुई तस्वीर देखकर कोई नहीं कह सकता था की अगली सुबह वे नहीं रहेंगे
होली के एक दिन बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री से इतनी बुरी खबर आएगी, किसी ने सोचा नहीं था।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक का निधन हो गया है। उन्होंने 67 की उम्र में अंतिम सांस ली और अपने पीछे अपनी पत्नी और बेटी को अकेला छोड़ गए। उनके निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त और जानेमाने एक्टर अनुपम खेर ने दी।
अब सोशल मीडिया पर सतीश कौशिक का आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें वो इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के साथ होली का जश्न मनाते नजर आए थे।
सतीश कौशिक ने देर रात अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की थी और कैप्शन के जरिए बताया था कि उन्होंने होली की पार्टी जुहू स्थित जानकी कुटीर में मनाई थी, जिसमें जावेद अख्तर, शबाना आजमी, बाबा आजमी, तन्वी आजमी, अली फजल, ऋचा चड्ढा शामिल हुए थे।
उन्होंने अली और ऋचा को एक खूबसूरत कपल कहा था। इसके साथ - साथ उन्होंने सभी को होली की बधाई दी थी। सतीश कौशिक की हंसती हुए तस्वीरें देखकर कोई नहीं कह सकता कि वो अगली सुबह हमारे साथ नहीं होंगे।
एक फिल्म अभिनेता के रूप में सतीश कौशिक को मिस्टर इंडिया में "कैलेंडर", दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर और सारा गैवरन की ब्रिटिश फिल्म ब्रिक लेन (2007) में "चानू अहमद" के रूप में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।
उन्होंने दो बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का पुरस्कार जीता था। 1990 में 'राम लखन' के लिए और 1997 में 'साजन चले ससुराल' के लिए। एक थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर उनकी सबसे प्रसिद्ध भूमिका हिंदी भाषा के नाटक सेल्समैन रामलाल में "विली लोमन" की थी, जो आर्थर मिलर की डेथ ऑफ़ ए सेल्समैन का रूपांतरण था।
बता दें कि सतीश चंद्र कौशिक एक अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, हास्य अभिनेता और पटकथा लेखक थे। सतीश का जन्म 13 अप्रैल 1956 को महेंद्रगढ़, हरियाणा में हुआ था। उन्होंने 1972 में किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली से ग्रेजुएशन किया था। वह राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और भारत के फिल्म और टेलीविजन संस्थान के पूर्व छात्र थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "सतीश चंद्र कौशिक का आखिरी पोस्ट वायरल, देर रात इन हस्तियों संग शेयर की थी तस्वीरें, हंसती हुई तस्वीर देखकर कोई नहीं कह सकता था की अगली सुबह वे नहीं रहेंगे"
Post a Comment