बोर्ड में होता है खिलाड़ियों के साथ राजनीति और भेदभाव, BCCI के सालाना कॉन्ट्रेक्ट के हकदार थे ये 3 खिलाड़ी, नहीं मिली जगह
क्रिकेट
BCCI ने बीते 26 मार्च को अगले सीज़न 2022-23 के लिए अपने नए कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है।
नए कॉन्ट्रैक्ट में रविन्द्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को प्रमोशन मिला है तो कई नए युवा चेहरों को भी मौका दिया गया है। कुछ बड़े नामों जैसे केएल राहुल को झटका देते हुए उनकी सैलरी में कटौती हो गई है। वहीं भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्या रहाणे को लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
ऐसे में कुछ नाम ऐसे भी रहे जो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के हकदार तो थे, लेकिन बीसीसीआई में राजनीती के चलते उन्हें इस लिस्ट से बाहर रखा गया। तो चलिए नजर डालते है 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो हकदार होने के बावजूद कॉन्ट्रैक्ट हासिल नहीं कर सके।
~ पृथ्वी शॉ :- भारत के लिए साल 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ का नाम इस लिस्ट में नजर नहीं आता है। शॉ ने टीम के लिए शानदार टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें उनके बल्ले से शतक भी निकला था। अच्छे प्रदर्शन के बावजूद शॉ को टीम में ज्यादा मौके नहीं दिए गए। अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर पृथ्वी ने पिछले IPL में भी कई बेहतरीन प्रदर्शन किए, लेकिन उन्हें बीसीसीआई ने अनदेखा ही किया है।
हालिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें टीम में चुना जरुर गया था, लेकिन प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया। भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी टी20 में भी जमकर रन बनाते नजर आते रहे हैं, लेकिन बीसीसीआई में चल रही राजनीति और पसंदीदा खिलाड़ी की चयन प्रकिया की वजह से शॉ को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।
~ उमरान मलिक :- क्रिकेट के लिए अपने डेब्यू के बाद से ही वनडे मुकाबलों में लगातार विकेट चटकाने वाले उमरान मलिक का नाम सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर रखा गया है। मालिक भारत के सबसे तेज़ गेंदबाजी करने वाले प्लेयर हैं, जिन्होंने हाल ही में सबसे तेज़ गेंद फेंक कर बुमराह को भी गति में पीछे छोड़ दिया था। ऐसा नहीं है कि नए चेहरों को शामिल नहीं किया गया है।
अर्शदीप सिंह, दीपक हूडा, ईशान किशन को बीसीसीआई ने ग्रेड सी में जगह दी है, जहाँ सालाना सैलरी 1 करोड़ रुपए है। लेकिन उमरान मलिक जिन्होंने हर वनडे मुकाबले में विकेट अपने नाम किए है, उन्हें कॉन्ट्रैक्ट ना दिया जाना समझ से परे है।
~ दीपक चाहर :- टीम इंडिया में लगातार कई मुकाबले खेलने वाले दीपक चाहर छोटी सी वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वनडे में गेंद और बल्ले से आलराउंडर की भूमिका निभाने वाले दीपक चाहर का नाम भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हटा दिया गया है। 30 साल के दीपक चाहर टीम में दूसरे गेंदबाज के तौर पर अपनी जगह बनाने में सफल हो रहे थे, लेकिन चोट की वजह से उन्हें मैदान से दूर होना पड़ा।
चोटिल खिलाड़ियों में पंत और बुमराह को भी उनके कॉन्ट्रैक्ट में कोई बदलाव ना करते हुए बरकरार रखा गया है तो ऐसे में दीपक चाहर को भी लिस्ट में रखा जा सकता था। बीसीसीआई ने अपने नए खिलाड़ियों को मौका देने के चक्कर में दीपक चाहर को बाहर कर दिया। आगामी IPL में दीपक चाहर एक बार फिर शानदार प्रदर्शन के साथ बीसीसीआई को करारा जवाब दे सकते हैं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " बोर्ड में होता है खिलाड़ियों के साथ राजनीति और भेदभाव, BCCI के सालाना कॉन्ट्रेक्ट के हकदार थे ये 3 खिलाड़ी, नहीं मिली जगह"
Post a Comment