रश्मिका मन्दाना और तमन्ना भाटिया लगा रहीं थीं स्टेज पर आग, उधर सुनील गावस्कर ने लगाए ठुमके,कमाल की जुगलबंदी देखिए
क्रिकेट
IPL की शुरुआत हो गई है। लीग का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था।
इस मुकाबले से पहले एक शानदार सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कलाकार रश्मिका मन्दाना, तमन्ना भाटिया और गायक अरिजीत सिंह ने अपनी परफॉर्मेंस दी। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद एक लाख से अधिक दर्शक इस शानदार प्रदर्शन को देखकर मंत्रमुग्ध रह गए।
बता दें कि यहां सिर्फ दर्शक ही नहीं पहले मैच के लिए लाइव कमेंट्री कर रहे भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी खुद को झूमने से रोक नहीं सके। रश्मिका के परफॉर्मेंस के समय गावस्कर 'पुष्पा' मूवी के गाने पर खुद को थिरकने से नहीं रोक सके।
कमेंट्री बॉक्स में गावस्कर के इस डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल वायरल हो रहा है। इस दौरान उनके साथी कमेंटेटर भी डांस को खूब इंजॉय कर रहे हैं।
देखें विडियो
इससे पहले अरिजीत और तमन्ना ने जमाया था रंग
IPL की ओपनिंग सेरेमनी में रश्मिका से पहले बॉलीवुड के सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने बेहतरीन गानों पर परफॉर्मेंस दी। इस दौरान स्टेडियम मौजूद दर्शकों के साथ खिलाड़ी भी झूम उठे। अरिजीत ने लगभग आधे घंटे तक अपनी दमदार गानों पर प्रस्तुति दी। इस दौरान उन्होंने करीब एक दर्जन से अधिक गीतों पर धमाकेदार प्रस्तुति दी।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " रश्मिका मन्दाना और तमन्ना भाटिया लगा रहीं थीं स्टेज पर आग, उधर सुनील गावस्कर ने लगाए ठुमके,कमाल की जुगलबंदी देखिए"
Post a Comment