नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सकरूगढ स्थित राज्य शिक्षण संस्थान में योगाभ्यास का किया गया आयोजन।
Sahibganj news:
युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार ,नेहरू युवा केन्द्र साहिबगंज के तत्वावधान में ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ अन्तर्गत नोवे अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर योगाभ्यास का आयोजन राज्य शिक्षण संस्थान के प्रांगण में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पतंजलि योगपीठ के सदस्य योग प्रशिक्षक प्रीतम कुमार एवं राज शिक्षण संस्थान के निर्देशक श्री रविकांत कुमार ताती, व नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ साहिबगंज के सदस्य एवं योग प्रशिक्षक श्री प्रीतम कुमार जी के द्वारा विधिवत योगाभ्यास कराया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में युवाओ एवं राज्य शिक्षण संस्थान के सभी छात्र छात्राओं को आहवान किया कि आप सभी अपनी दिनचर्या मे योग को शामिल करते हुए, समय से सुबह उठने व रा़ित्र शयन का समय निर्धारित करे, प्रतिदिन योग करे जिससे आप निरोग रहकर अपना जीवन सकारात्मकता के साथ उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।
योग के अभ्यास की कला व्यक्ति के मन, शरीर और आत्मा को नियन्त्रित करने में मदद मिलती है। यह भौतिक और मानसिक संतुलन करके तनाव और चिन्ता मुक्त बनाता है। इसके पूर्व भी लगभग काफी समय से युवाओ को पूर्वाभ्यास कराया जा रहा था। आज मेगा इवेन्ट पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा समस्त साहिबगंज जिले के नो प्रखंड व ग्राम स्तर पर सभी राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवको के द्वारा युवा/महिला मण्डलो, व अन्य सामाजिक संस्थाओ के सहयोग से योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।
उक्त कार्यक्रमो में काफी संख्या में युवा मण्डलो के , सदस्य व कई शिक्षण संस्थान के छात्र, छात्राये उपस्थित रहे, सभी उपस्थिति प्रतिभागियो व अतिथियो को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जलपान आदि की व्यवस्था करायी गयी। अन्त में सभी अतिथियो व युवाओ का नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सकरूगढ स्थित राज्य शिक्षण संस्थान में योगाभ्यास का किया गया आयोजन।"
Post a Comment