हेल्पिंग हैंड्स एनजीओ ने जामताड़ा में की संस्था के नए शाखा की शुरुआत।
Sahibganj news:- संस्था के विस्तार को लेकर जामताड़ा में संस्था के अध्यक्ष श्री अभिदिप्ष प्रशांत सागर एवं कोषाध्यक्ष श्री मुदित कुमार ठाकुर का प्रवास हुआ।
जामताड़ा के जिला संयोजक श्री शिवम कुमार के कुशल नेतृत्व में रक्तदान शिविर, बैठक, विचार संघोष्टि व जिला दर्पण का आयोजन हुआ। रक्तदान शिविर की सफलता हेतु संगठन की और से हार्दिक बधाई दी गई व राक्तदाताओ के बेहतर स्वस्थ व समृद्धि की कामना साझा की गई।
बैठक के नियमित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई व सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए विधि के छात्र श्री आर्यन द्विवेदी जी को इनक्यूबेशन फोरम के प्रांतीय सैयोजाक का दायित्व सौंपा गया। साथ की जिला इकाई की गठन कर आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। वही बैठक में आदित्य चौधरी, शिवा शंकर, सोनू सिंह, अनिकेत चौहान, हर्ष कुमार तथा अन्य युवा उपस्थित रहे और साथ ही राक्तवीर दाताओं में शेखर वर्मा, करण यादव, राजा गुप्ता शामिल रहे।
बैठक में जामताड़ा जिले के गांवों में चल रही समस्या के बारे में बात किया गया तथा जामताड़ा में सड़क दुर्घटना, साइबर क्राइम जैसे मुद्दों पर कैसे जागरूकता फैलाई जाए इस पर भी चर्चा की गई। संस्था की टीम जामताड़ा के कई गांवों में जाकर लोगों से मिलकर उनकी समस्या को जाना।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " हेल्पिंग हैंड्स एनजीओ ने जामताड़ा में की संस्था के नए शाखा की शुरुआत। "
Post a Comment