अभाविप के 75वें स्थापना दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
Sahibganj news: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साहेबगंज द्वारा अभाविप के 75 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साहिबगंज विभाग के विभाग प्रचारक श्री अजय जी एवं अभाविप झारखंड के प्रवासी दुमका विश्वविद्यालय के संयोजक बमभोला उपाध्याय जी, प्रदेश सेवार्थ विद्यार्थी सहसंयोजक कुमार दीपांशु, साहिबगंज विभाग छात्रा प्रमुख सुनिधि कुमारी, साहिबगंज नगर के नगर संगठन मंत्री शुभम कश्यप जी एवं साहिबगंज नगर मंत्री अजय पंडित ने मां सरस्वती एवं युवा प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मंच संचालन नगर सह मंत्री पवन गुप्ता ने किया।
कुमार दीपांशु ने परिषद के विषय वस्तु पर चर्चा करते हुए कहा कि ये वर्ष विद्यार्थी परिषद का 75वां वर्ष है जिसे परिषद इसे अमृत महोत्सव के रूप में माना रही है। विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ बार-बार आवाज उठाती रही है। इसके अतिरिक्त अलगाववाद, अल्पसंख्यक तुष्टीकरण, आतंकवाद और भ्रष्टाचार जैसी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ हम लगातार संघर्षरत रहे हैं। स्थापना से लेकर अब तक 75 वर्षों में विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्र के पुनर्निर्माण हेतु करोड़ों विद्यार्थी एवं युवा वर्ग के छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में सफल भूमिका निभाई है।
स्वच्छ भारत डिजिटल इंडिया जैसे संकल्प भारत को विश्व का सिरमौर बनाने की दिशा में वरदान साबित हुए हैं भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर कर सामने आई है। विश्व अपनी हर समस्या का समाधान भारत की ओर सकारात्मक आशा के दृष्टिकोण से देखता है। श्री उपाध्याय पाकुड़ एवं साहिबगंज में बढ़ रहे बांग्लादेशी घुसपैठ , लव जिहाद लैंड जिहाद पर युवाओं का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सीमाओं पर मारो ताला, भारत नहीं है धर्मशाला के उद्घोष के साथ झारखंड सरकार के मौन पर भी प्रश्नचिन्ह उठाया उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण में बांग्लादेशी घुसपैठ लगातार बढ़ रहा है और इसे रोकने के लिए युवा शक्ति को आगे आना चाहिए।
राष्ट्रीय निर्माण की दिशा में कार्य करने के लिए उन्होंने उपस्थित सभी युवाओं से आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्रीमान अजय जी ने छात्रों का ध्यान वर्ष 2047 में भारत के आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 2047 के भारत में युवाओं की सकारात्मक भूमिका हो इस दिशा में प्रयासरत रहने को कहा। उन्होंने बताया कि कोरोना काल से लेकर, समाज एवं शैक्षणिक परिसरों में व्याप्त समस्याओं के सामने समाधान के रूप में परिषद हमेशा खड़ा रहा है।
विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्रीमान अजय जी ने छात्रों का ध्यान वर्ष 2047 में भारत के आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 2047 के भारत में युवाओं की सकारात्मक भूमिका हो इस दिशा में प्रयासरत रहने को कहा। उन्होंने बताया कि कोरोना काल से लेकर, समाज एवं शैक्षणिक परिसरों में व्याप्त समस्याओं के सामने समाधान के रूप में परिषद हमेशा खड़ा रहा है।
प्रतिभा सम्मान समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं को बेहतर परिणाम के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया , साथ ही सभी के उज्जवल भविष्य का कामना किया। धन्यवाद ज्ञापन नगर मंत्री अजय पंडित जी ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक कुमार, महाविद्यालय मंत्री इंद्रोजीत साहा, कोष प्रमुख चंदन गुप्ता , कार्यालय मंत्री अंकुश कुमार, अभिदिप्श प्रशांत, ज्योत्सना , प्रेरणा कुमारी, नयाशा भारती, सोनम , तन्नू, ज्योति कुमारी, गौरव,पीयूष,मनीष कुमार,राज कुमार,सूरज कुमार, विकास कुमार,सह मंत्री अविनाश कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " अभाविप के 75वें स्थापना दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन "
Post a Comment