रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर में क्या-क्या होगा, जानें पूरी डिटेल


रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर में क्या-क्या होगा, जानें पूरी डिटेल

अयोध्या :– रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी अपने अंतिम चरण में है। 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम 16 जनवरी से ही शुरू हो जाएंगे। 16 जनवरी से शुरू होकर यह कार्यक्रम 22 जनवरी तक चलेंगे।


16 जनवरी से शुरू होंगे कार्यक्रम 


मिली जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को मंदिर ट्रस्ट द्वारा नियुक्त यजमान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र प्रायश्चित समारोह का संचालन करेंगे। सबसे पहले सरयू नदी के तट पर दशविध स्नान, विष्णु पूजा और गायों को प्रसाद दिया जाएगा। इसके बाद 17 जनवरी को रामलला की बाल स्वरूप की मूर्ति लेकर एक जुलूस अयोध्या पहुंचेगा। मंगल कलश में सरयू जल लेकर श्रद्धालु राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचेंगे।


20 जनवरी को सरयू के जल से धोया जाएगा गर्भगृह 


 18 जनवरी को गणेश अंबिका पूजा, वरुण पूजा, मातृका पूजा, ब्राह्मण वरण और वास्तु पूजा के साथ औपचारिक अनुष्ठान शुरू होंगे। 19 जनवरी को पवित्र अग्नि जलाई जाएगी। इसके बाद नवग्रह की स्थापना और हवन किया जाएगा। 20 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह को सरयू नदी के जल से धोया जाएगा।इसके बाद वास्तु शांति और अन्नाधिवास अनुष्ठान होगा।


22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 


21 जनवरी को रामलला की मूर्ति को 125 कलशों से स्नान कराया जाएगा और अंत में उन्हें समाधि दी जाएगी। अंतिम दिन 22 जनवरी को सुबह की पूजा के बाद दोपहर में मृगशिरा नक्षत्र में रामलला के विग्रह का अभिषेक किया जाएगा। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संपन्न किया जाएगा।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर में क्या-क्या होगा, जानें पूरी डिटेल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel