डीसी सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर ईडी के छापे


Sahibganj : पिछले दो दिनों से सियासी गलियारों में एक सवाल तेजी से तैर रहा है कि झारखंड की राजनीति में कुछ बड़ा उलटफेर होने वाला है। लेकिन इन सब के बीच बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी कि ईडी की रेड ने सारे कयासों पर एक बार फिर से जोर का झटका धीरे से दिया है। 

डीसी सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर ईडी के छापे

ताजा मामला जिले के अलग-अलग हाई प्रोफाइल लोगों के ठिकानों में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की रेड से जुड़ा है। बुधवार की सुबह ही ईडी की कई टीमों ने एक साथ साहिबगंज के कई क्षेत्रों में दबिश दी है।

1000 करोड़ रूपए के अवैध खनन मामले में मनी लांड्रिंग के तहत ईडी की टीम उपायुक्त रामनिवास यादव के सरकारी आवास पर अहले सुबह पहुंची। यहां ईडी के कई पदाधिकारी दो इनोवा गाड़ी में पहुंचे और डीसी के सरकारी आवास में दाखिल हुए। 

अधिकारियों ने आवास को पूरी तरह से सील करते हुए तलाशी ली। वहीं पत्थर कारोबारी कन्हैया खुडानिया के चौक बाजार स्थित आवास पर भी छापेमारी की। यहां से ईडी को कुछ सबूत हाथ लगे हैं। हालांकि साहिबगंज सदर एसडीपीओ राजेंद्र दुबे के सरकारी आवास या कार्यालय में ईडी की टीम नहीं पहुंची,

 परंतु हजारीबाग में डीएसपी राजेंद्र दुबे के यहां दबिश दी है और उनके हजारीबाग स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है। दूसरी ओर साहिबगंज में ईडी की टीम द्वारा मिर्जाचौकी स्थित पतरू सिंह के आवास पर छापेमारी की खबर है। जिले से चार लोगों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। 

बता दें कि साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव, डीएमओ विभूति कुमार, मुख्यमंत्री के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव पंकज मिश्रा, पत्थर माफिया दाहू यादव सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। अभी मंगलवार को ही ईडी की गिरफ्त से फरार चल रहे दाहू यादव का बेटा राहुल यादव ने ईडी कार्यालय में आत्मसमर्पण किया था।


By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "डीसी सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर ईडी के छापे"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel