रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले काशी के संतों ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश हो
वाराणसी : रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला की भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी।रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर है।श्रद्धालुओं में भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह चरम पर है।प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देश की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी।
इस बीच आध्यात्मिक नगरी काशी के संतों ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। काशी के संतों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देखने के लिए पूरे देश में 22 जनवरी 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।
अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि 500 वर्षों का हमारा संघर्ष रहा है। प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कर रहे होंगे, तो परिवार का हर सदस्य एक साथ उसका दर्शन करे। घर, मंदिर जहां भी हो टीवी स्क्रीन पर ऐतिहासिक अनुष्ठान को देखें और पूजा करें।
इसलिए हमने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मांग की है कि 22 जनवरी को हमारे 500 वर्षों के संघर्षों को देखते हुए एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जाए। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार भव्य राम मंदिर का निर्माण 70 एकड़ भूमि के उत्तरी भाग पर किया जा रहा है।
यहां तीन मंजिला मंदिर बनाया जा रहा है। चंपत राय ने कहा कि ग्राउंड फ्लोर का काम पूरा हो चुका है। इसके बाद दूसरे और तीसरे फ्लोर के निर्माण पर फोकस किया जाएगा। चंपत राय ने कहा कि मंदिर के परिक्रमा क्षेत्र में 4 मंदिर होंगे।
इन मंदिरों में भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर सकेंगे। राम मंदिर के गर्भ गृह का काम पूरा हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को दोपहर बाद 12:20 बजे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त तय है। मिली जानकारी अनुसार रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कुल 8 हजार आमंत्रित लोगों में लगभग 6 हजार देश भर से संत और पुजारी होंगे।
बाकी 2 हजार लोग अलग-अलग क्षेत्रों के वीवीआईपी होंगे। टेंट सिटी बनाई जा रही है, जहां श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था होगी, साथ ही दर्जनों ओपन किचन बनाए जाए रहे हैं।
संजय कुमार धीरज
0 Response to "रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले काशी के संतों ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी"
Post a Comment