अस्पताल का सेंट्रल लैब बंद होने के कगार पर, बीपीएल परिवारों की कैसे होगी निःशुल्क जांच


Sahibganj News : साहिबगंज सदर अस्पताल में खोला गया सेंट्रल लैब बंद होने के कगार पर पहुंच गया है। सूत्र बताते हैं कि केमिकल के अभाव में यहां पिछले माह से विभिन्न प्रकार की जांच बंद है। और कुछ दिनों बाद कुछ और जांच बंद होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।

अस्पताल का सेंट्रल लैब बंद होने के कगार पर, बीपीएल परिवारों की कैसे होगी निःशुल्क जांच

मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए करीब सवा करोड़ की लागत से इसी साल के मई माह में इसे खोला गया था। यहां बीपीएल कार्डधारी मरीजों की निःशुल्क जांच होती थी। सामान्य मरीजों की जांच भी काफी कम कीमत पर हो जाया करती थी।

इसके खुलने से जिले के निजी जांच घरों की स्थिति खराब हो गई थी, क्योंकि यहां थायराइड, बीपी, शुगर जैसी जांच भी डेढ़ दो सौ रुपए में हो जाती थी। लोग बताते हैं कि यहां कुछ माह तक तो सब ठीकठाक चला, लेकिन मरम्मती व देखरेख के अभाव में यह बंद होने के कगार पर पहुंच गया है।

नवंबर से ईसीआर और एचएलपीसी की जांच बंद है। अगर समय पर केमिकल की आपूर्ति नहीं होती है तो एक सप्ताह के अंदर केमिकल खत्म होने के साथ ही टी थ्री, टी फोर, टीएचसएस, किडनी, लंग्स आदि से संबंधित जांच बंद हो जाएगी।

समाजसेवी शिव शंकर मंडल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को इस विषय पर गंभीरता से विचार करना चाहिए, गरीबों को सभी प्रकार के जांच की निःशुल्क व्यवस्था होनी ही चाहिए।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "अस्पताल का सेंट्रल लैब बंद होने के कगार पर, बीपीएल परिवारों की कैसे होगी निःशुल्क जांच"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel