CLOSE ADS
CLOSE ADS

टेंट कारोबारी के इकलौते पुत्र की नृसंस हत्या, रेलवे लाइन के किनारे पड़ा था शव


मां से घर आने की बात कही

Sahibganj : तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के नीचे टोला निवासी 24 वर्षीय तुषार कांत मंडल की हत्या सोमवार की देर रात धारदार हथियार से कर दी गई। सोमवार को वह राजमहल स्थित महाजनटोली में अपने मामा कुमुद रंजन राय के यहां गया था।

टेंट कारोबारी के इकलौते पुत्र की नृसंस हत्या, रेलवे लाइन के किनारे पड़ा था शव

जहां तुषार कांत मंडल की निर्ममता से हत्या कर दी गई। बाद में अपराधियों ने अपराध को अंजाम देकर शव को रेलवे लाइन के पास फेंक दिया। पलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक दिल्ली में रहकर मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई करता था और फिलहाल यहां रहकर धंधे में पिता की सहायता करता था।

मृतक की शाम छह बजे के करीब मोबाइल पर मां से बात हुई थी और कुछ ही देर में घर लौटने की बात कही, लेकिन वह नहीं लौटा। रात आठ बजे के करीब उसका मोबाइल स्वीच आफ हो गया। इसके बाद स्वजन उसकी खोज में जुट गए।

मंगलवार को राजमहल थाना क्षेत्र के झमझमिया काली मंदिर से कुछ दूरी पर रेलवे लाइन के किनारे कुछ लोगों ने उसका शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर राजमहल थाना के पुलिस निरीक्षक शशिकांत चौधरी व थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल मैके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। 

मामले के उदभेदन के लिए स्क्वॉड डॉग की भी सहायता ली जा रही है। मृतक रंजीत मंडल का इकलौता पुत्र था। रंजीत मंडल का टेंट व पंडाल का कारोबार है, जिसे विगत कुछ माह से उसके पुत्र ही संभाल रहे थे। पिता के अस्वस्थता के चलते ही तुषार कांत घर पर ही रहकर पिता के काम में हाथ बंटाता था।

घटना के बाद स्वजनों का रो - रोकर बुरा हाल है। स्वजन व स्थानीय नागरिक हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से कर रहे हैं। वहीं राजमहल व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता सह हिंदू धर्म रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष ने भी आरक्षी अधीक्षक नौशाद आलम को सोशल मीडिया के माध्यम से लिखकर इस अपराधिक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की पहचान और दंड दिलाने की गुहार लगाई है। आरक्षी अधीक्षक ने जल्द ही हत्या करने का मकसद और हत्यारे की पहचान का भरोसा दिया है।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "टेंट कारोबारी के इकलौते पुत्र की नृसंस हत्या, रेलवे लाइन के किनारे पड़ा था शव"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel