दहेज़ उत्पीड़न को लेकर दहेज़ उत्पीड़न को लेकर मामला दर्ज दर्ज


दस लाख,चार पहिया गाड़ी,चार लाख का जेवर मांगने का आरोप

दहेज़ उत्पीड़न को लेकर मामला दर्ज

शेखपुरा शहर के चढ़िहारी गाँव निवासी गुलिस्ताँ प्रवीण ने रविवार को शेखपुरा थाना में दहेज उत्पीड़न,किरासन तेल छिड़क कर आग लगाने,छिन ताई, छेड़खानी आदि को लेकर आईपीसी की घारा-354 (बी),379,341,323,500,504,341व 2,3,4 डोरी एक्ट के तहत गजाली नसर,शाहिद नसर,जाहिद नसर,अशफाक गालिब, मो.असलम,मो.मुमताज,मरियम नसर,शगुफ्ता प्रवीण,शाहिना प्रवीण,फहमिदा खातुन व अन्य पर कांड संख्या-51/2024 दायर कराई है.इस मामले का अनुसंधानकर्ता एएसआई बृजमोहन सिंह को बनाया गया है.मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अभियुक्तों की धरपकड़ व मामले की छानबीन में जुट गई है.पीड़िता ने थाने में दिए आवेदन में आरोप लगाया है की उनकी शादी जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर के साथ वर्ष 2019 में हुई थी.शादी के कुछ दिन बाद से अभियुक्त गण द्वारा दहेज के रूप में 10 लाख रुपया, चार पहिया गाड़ी,4 लाख के सोने के जेवरात,फर्नीचर आदि की मांग दहेज के रूप में कर रहे थे.मांग पूरी करने पर बराबर मारपीट करना आम बात थी.बीते 06 जनवरी को अभियुक्तों द्वारा दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पीड़िता को किरासन तेल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया गया था व बच्चे सहित सुसराल से निकाल बाहर कर दिया गया.

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "दहेज़ उत्पीड़न को लेकर दहेज़ उत्पीड़न को लेकर मामला दर्ज दर्ज"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel