नेताजी की 127वीं जयंती पर किया गया माल्यार्पण – अभाविप


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साहिबगंज इकाई के द्वारा राष्‍ट्रीय आंदोलन के पराक्रमी नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती के अवसर पर माल्यार्पण किया गया

 

नेताजी की 127वीं जयंती पर किया गया माल्यार्पण – अभाविप

इस अवसर पर अभाविप साहिबगंज नगर उपाध्यक्ष कुणाल कांत ने कहा कि इस खास दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है देश की आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेता जी का जन्‍म साल 1897 को ओडिशा के कटक शहर में हुआ था, नेताजी की जिंदगी और देश के लिए उनका त्‍याग आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।

नेता जी सुभाष चंद्र बोस के प्रेरणादायक विचार आज भी युवाओं को उतना ही प्रेरित करती हैं जितना कि आजादी के आंदोलन के दौरान करती थीं। एक बार उन्‍होंने कहा था कि तुम खुद की ताकत पर अगर भरोसा करो तो हर काम संभव है जबकि दूसरों से ली गई ताकतें उधार की होती हैं जो घातक साबित हो सकती है। 

गलतियों को अगर आप चुपचाप देखकर अनदेखा कर रहे हैं तो इससे बड़ा अपराध कोई नहीं, सुभाष चंद्र बोस भी लोगों को यह प्रेरणा देते थे कि याद रखो अगर तुम अन्‍याय सह रहे हो या अपराध देख रहे हो गलत के साथ समझौता कर रहे हो तो यह सबसे बड़ा अपराध है।

इस अवसर पर अभाविप झारखंड के प्रांत सेवार्थ विद्यार्थी संयोजक कुमार दीपांशु , प्रांत छात्रा सह प्रमुख सुनिधि कुमारी, साहिबगंज नगर कार्यालय मंत्री अंकुश कुमार, साहिबगंज कॉलेज के कॉलेज मंत्री इन्द्रोजित सह, कॉलेज सह मंत्री अविनाश कुमार, व सक्रिय कार्यकर्ताओं में श्रवण कुमार रमन, अजय कुमार, न्याशा भारती, अनिरुद्ध, पीयूष सिंह, साथ ही तलझारी इकाई के नगर मंत्री कुमार गौरव इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0 Response to "नेताजी की 127वीं जयंती पर किया गया माल्यार्पण – अभाविप"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel