श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आया पूजित अक्षत को घर-घर पहुंचा कर निमंत्रण देने का है संकल्प: प्रो.सुबोध झा
साहिबगंज : अयोध्या जी से आया पूजित अक्षत को साहिबगंज के प्रत्येक प्रखंड के हर मोहल्ला में आमंत्रण स्वरूप वितरित किया जा रहा है। अक्षत वितरण का कार्य विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भाजपा पार्टी और अन्य हिंदू संगठनों द्वारा किया जा रहा है।
इसी क्रम में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कॉलोनी में अयोध्या से आया हुआ अक्षत पूरे मोहल्ले वासियों के बीच बांटा गया और सभी से अपील किया गया की आने वाले 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि के उद्घाटन के दिन पूरे हर्ष और
उल्लास के साथ अपने–अपने घरों में दिवाली मनाएं और राम मंदिर के उद्घाटन की खुशी मनाएं। इसके पूर्व स्थानीय काली मंदिर में माता काली को अयोध्या से आया हुआ अक्षत चढ़ाते हुए पूजा–अर्चना की गई।
इस मौके पर प्रोफेसर सुबोध झा ने कहा कि हमें यह स्वर्ण अवसर मिला है कि घर-घर जाकर प्रभु श्रीराम लला मन्दिर अयोध्या धाम का निमंत्रण का कार्य सौंपा गया है। सभी कार्यकर्ता इस कार्य में लगे हुए हैं। वहीं आरएसएस की श्वेता दत्ता ने कहा की हमारा संकल्प है कि कोई भी घर इस निमंत्रण से ना छूटे। लगभग दो लाख निमंत्रण पत्र बांट दिए गए हैं।
अक्षत बांटने वाले लोगों में मुख्य रूप से विजय भारती, जन्म्जय मिश्रा, सागर सुमन, प्रोफेसर सुबोध झा, ऋषिकेश गुप्ता, प्रमोद कुमार, सुमन शर्मा, रीता दीदी, श्वेता दत्ता, उषा देवी, रीता देवी, सिरोमणी देवी के साथ बजरंग दल , आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद के सदस्य व अन्य उपस्थित थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आया पूजित अक्षत को घर-घर पहुंचा कर निमंत्रण देने का है संकल्प: प्रो.सुबोध झा"
Post a Comment