इस साल दो बार मनाई जाएगी सफला एकादशी, जानिए शुभ मुहूर्त, तिथि और इसका महत्व


इस साल दो बार मनाई जाएगी सफला एकादशी, जानिए शुभ मुहूर्त, तिथि और इसका महत्व

पर्व–त्यौहार

किसी भी माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को सफला एकादशी कहा जाता है। साल 2024 में सफला एकादशी दो बार मनाई जाएगी। एक सफला एकादशी जनवरी में मनाई जाएगी और दूसरी सफला एकादशी साल के अंत में यानी दिसंबर में मनाई जाएगी। आइए जानते हैं कि इस साल सफला एकादशी कब-कब मनाई जाएगी और क्या हैं शुभ मुहूर्त और क्या है इसका महत्व?

पौष मास कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 7 जनवरी 2024 को रात 12:41 बजे से शुरू हो रही है। यह 8 जनवरी 2024 को 12:46 बजे समाप्त होगी। ऐसे में सफला एकादशी का व्रत उदया तिथि के अनुसार 7 जनवरी दिन रविवार को रखा जाएगा।

दो बार मनाई जाएगी एकादशी :– अगर हिंदू कैलेंडर की बात करें, तो यह उन तिथियों के आधार पर काम करता है, जिसके अनुसार, सभी हिंदू व्रत और त्यौहार मनाए जाते हैं। वर्ष 2023 में मलमास लगा था, इसलिए समय एक महीने बढ़ गया है। इस तरह सफला एकादशी जनवरी 2024 में मनाई जाएगी। वहीं वर्ष 2024 में ही पौष कृष्ण एकादशी की दूसरी तिथि भी मनाई जाएगी, जो कि 26 दिसंबर को पड़ेगी।

एकादशी का महत्व :– पौष माह में पड़ने वाली सफला एकादशी का विशेष महत्व है। सफला एकादशी के दिन पूरे विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से हर कार्य में सफलता मिलती है। एकादशी का व्रत करने से साधक को भगवान श्रीहरि का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन के सभी दुखों से मुक्ति मिलती है।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "इस साल दो बार मनाई जाएगी सफला एकादशी, जानिए शुभ मुहूर्त, तिथि और इसका महत्व"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel