अपने घर, मंदिर और प्रतिष्ठान को सजाना है, 22 जनवरी के बाद अयोध्या दर्शन के लिए जाना है


साहिबगंज : हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने कहा कि हिन्दू समाज को छुआछुत, ऊंच–नीच का भेद भुलाकर संपूर्ण हिन्दू समाज को संगठित रहने का सन्देश श्री राम ने दिया। 

अपने घर,मंदिर और प्रतिष्ठान को सजाना है, 22 जनवरी के बाद अयोध्या दर्शन के लिए जाना है : हिंदू धर्म रक्षा मंच

उन्होंने कहा कि पिछले 550 वर्षों में हमारे पूर्वजों के घोर संघर्ष एवं लाखों बलिदान के बाद 22 जनवरी को अयोध्या स्थित श्री रामलला नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होगा। यह हमारे हिन्दू समाज के लिए गौरव की बात है। 

प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने जिलेवासियों से अपील कि है की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने स्थानीय मंदिर को अयोध्या मानकर 10 बजे सुबह से एक बजे दिन तक मंदिर में भजन–कीर्तन करें, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव कार्यक्रम करें, 

महाआरती करें और शाम को अपने घरों, प्रतिष्ठानों और मंदिरों को दीपों से सजाकर धूमधाम से दीपावली मनाना है एवम 22 जनवरी के बाद अयोध्या दर्शन के लिए जाना है। उसी निमित्त 1 से 15 जनवरी तक अक्षत, चित्र, पत्रक और निमंत्रण पत्र पूरे हिन्दू परिवार में निमंत्रण देने के लिए रामभक्त आपके घर तक आए थे।

वहीं हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश अध्यक्ष संत कुमार घोष ने कहा कि जिले के सभी प्रखंड के ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र में ढाई लाख से अधिक हिन्दू परिवारों के बीच 15 जनवरी तक राम भक्ति से पूजित अक्षत, पत्रक, कैलेंडर और निमंत्रण पत्र वितरित किए गए हैं।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "अपने घर, मंदिर और प्रतिष्ठान को सजाना है, 22 जनवरी के बाद अयोध्या दर्शन के लिए जाना है"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel