दो दिनों में हुआ दो ट्रेनों का ठहराव, आज से साहिबगंज– दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का भी ठहराव शुरू


Sahibganj News : मालदा रेल मंडल के मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर रविवार से गया–हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होने लगा है। इतना ही नहीं, दानापुर–पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव भी इस स्टेशन पर सोमवार से होने लगा। 

दो दिनों में हुआ दो ट्रेनों का ठहराव, आज से साहिबगंज– दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का भी ठहराव शुरू

इसी के साथ ही मिर्जाचौकी व आसपास के लोगों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हुई है। यहां के प्रबुद्ध नागरिकों, जनता के प्रतिनिधियों, खासकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और विभिन्न संगठनों के अथक प्रयास से अंततः हावड़ा–गया एक्सप्रेस व साहिबगंज–दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर हो गया।


बता दें कि सात जनवरी से मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर अप में हावड़ा–गया एक्सप्रेस का 2:54 पर आगमन होगा और 2:56 बजे इस ट्रेन का प्रस्थान होगा। इसी तरह डाउन से गया–हावड़ा ट्रेन का ठहराव रात्रि 19:31 बजे और प्रस्थान 19:33 पर होगा। 

वहीं आठ जनवरी से दानापुर–साहिबगंज इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव डाउन में 12:30 पर और 12:32 बजे प्रस्थान होगा, वहीं अप से मिर्जाचौकी में साहिबगंज–दानापुर इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव 14:59 बजे और प्रस्थान 15:01 मिनट पर होगा। 

ठहराव की अधिसूचना रेलवे द्वारा एक सप्ताह पहले ही जारी किया गया था। इसको लेकर मिर्जाचौकी समेत अन्य क्षेत्रों के नजदीक रहने वाले ग्रामीणों के बीच खुशी का माहौल है। 

इस मौके पर रविवार की देर रात गोड्डा सांसद डॉक्टर निशिकांत दुबे ने मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पहुंचकर गया–हावड़ा रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जबकि सोमवार को झारखंड वेटरंस इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष भूलन दुबे ने ट्रेन के चालक को माला पहनाकर स्वागत किया।

इसके बाद मिर्जाचौकी स्टेशन प्रबंधक निराला कुमार, पूर्व एसएस सह सलेमपुर पंचायत प्रतिनिधि घनश्याम दास, मधुबन के मुखिया प्रतिनिधि महादेव मंडल, पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष प्रिंस कुमार मंडल 

व भुलन दुबे आदि ने साहिबगंज–दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर उपप्रमुख शीला देवी, पूर्व विधायक ताला मरांडी, मालदा डीआरएम, जिला के  प्रबुद्ध नागरिक, प्रेस रिपोर्टर्स, विभिन्न संगठनों के सदस्य सहित विभिन्न स्थानों से आए दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।


साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "दो दिनों में हुआ दो ट्रेनों का ठहराव, आज से साहिबगंज– दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का भी ठहराव शुरू"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel