श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी को अवकाश घोषित करे सरकार : संत कुमार घोष
अवकाश को लेकर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को लिखा पत्र
साहिबगंज : भगवान राम की मूर्ती आयोध्या के भव्य मंदिर में 22 जनवरी को स्थापित होगी। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को स्कूलों, कार्यालयों, सरकारी कर्मचारियों और पदाधिकारियों के लिए झारखंड में भी अवकाश की मांग तेज हो गई है।
इसी कड़ी में इसको लेकर हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश अध्यक्ष सह राजमहल न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता संत कुमार घोष ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सार्वजनिक छुट्टी की माँग की है।
दरअसल, बुधवार को संत कुमार घोष ने झारखंड के मुख्यमंत्री समेत पीएम और गृह मंत्री को एक पत्र लिखा है। जिसमें श्री संत ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राज्य के स्कूलों व अन्य सरकारी कार्यालयों में अवकाश की घोषणा की मांग की है।
उन्होंने प्रेषित पत्र में लिखा है कि श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम लला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होने जा रही है। इसको लेकर देश-विदेश के साथ-साथ झारखंडवासी भी उत्साहित होकर खुशी से झूम रहे हैं। 22 जनवरी का दिन देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ऐतिहासिक होने वाला है।
इस ऐतिहासिक मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को देखने के लिए 95 प्रतिशत झारखंड वासियों का अयोध्या जा पाना असम्भव है।
इसीलिए इस दिन को यादगार बनाने हेतु आम जनमानस के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों, पदाधिकारियों, तमाम स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश दिलाने की मांग की, ताकि भारत सहित झारखंडवासी भी विभिन्न दर्जनों टीवी चैनलों के माध्यम से अयोध्या से सीधा प्रसारण देख सकें और दीपोत्सव कार्यक्रम में भी हिस्सा ले सकें।
आगे उन्होंने लिखा है कि इस दिन अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा ही नहीं हो रही है, बल्कि यह कार्यक्रम पूरे अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत को नई पहचान दिलाएगा।
उन्होंने झारखंड सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आगे लिखा है कि चाहे विभिन्न दैनिक समाचार पत्र हो या सोशल मीडिया, या कोई भी चैनल… सभी जगह अयोध्या जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।जबकि झारखंड के हर गांव, हर मोहल्ले, हर घर और हर शहर के मंदिरों में भव्य तैयारी जोरोंशोर से चल रही है। 22 जनवरी की तैयारी को लेकर आम जनमानस बहुत ही उत्साहित हैं।
इसी आशा और विश्वास के साथ हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश अध्यक्ष संत कुमार घोष ने झारखंड के आम जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पत्र पर संज्ञान लेते हुए 22 जनवरी 2024 को सार्वजनिक अवकाश की मांग की।
बता दें कि इस संबंध में यूपी के मुख्यमंत्री ने पहले ही आदेश जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर यूपी में सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को 22 जनवरी 2024 को छुट्टी की घोषणा करने का निर्देश दिया है।
By: संजय कुमार धीरज
0 Response to "श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी को अवकाश घोषित करे सरकार : संत कुमार घोष"
Post a Comment