राम मंदिर की तस्वीर और संदेश भेंट की गई, अक्षत निमंत्रण का दौर जारी
साहिबगंज : भगवान श्रीराम 500 वर्षों के वनवास के बाद अपने घर लौट रहे हैं। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। इस निमित्त जिले भर में अक्षत निमंत्रण का दौर जारी है।
इस क्रम में गुरुवार को अक्षत निमंत्रण कार्यक्रम के तहत तालझारी प्रखंड के महाराजपुर बाजार के वार्ड नंबर एक में विक्की गुप्ता, मुन्ना यादव, रौशन राम, प्रिंस मोदी, सुकेश राम,
स्थानीय ग्रामीणऔर दर्जनों सनातन प्रेमियों ने मुख्य बाजार के दुकानदार भाइयों को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा हेतु निमंत्रण देने का कार्य किया। टोली में मौजूद लोगों ने सभी से आग्रह किया की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अपने घर के आसपास के मंदिर में पहुँचें और वहीं से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें।
अक्षत के साथ ट्रस्ट द्वारा भेजा गया सन्देश भी लोगों को दिया गया, साथ ही राम मंदिर की तस्वीर भी भेंट की गई। तस्वीर को अपने-अपने दुकानों में लगाने का आग्रह किया गया। राम मंदिर में पूजित अक्षत के साथ दुकानदार भाइयों से आग्रह किया गया की आप दुकान में दीपोत्सव मनाएं व मानसिक रूप से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जुड़े रहें।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "राम मंदिर की तस्वीर और संदेश भेंट की गई, अक्षत निमंत्रण का दौर जारी"
Post a Comment