साहिबगंज के आवासीय एथलेटिक्स केंद्र में हो रहा भ्रष्टाचार,सरकार द्वारा तय मेन्यू के हिसाब से नहीं दिया जा रहा भोजन
साहिबगंज : आवासीय एथेलेटिक्स केंद्र में भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है। विगत 5 महीने से स्थानीय आवासीय एथलेटिक्स केंद्र में चल रहे घोटाले और फर्जीवाड़े को डीसी हेमंत सती को अवगत कराते हुए जिला के सामाजिक कार्यकर्ता कुमार दीपांशु ने जांच की मांग करते हुए एक पत्र सौंपा।
लिखे पत्र में दिपांशु ने दावा किया है की सरकार द्वारा दिए गए मेन्यू के अनुसार खिलाड़ियों को भोजन की आपूर्ति नहीं की जा रही है। और तो और, जिस निविदाकर्ता ने भोजन आपूर्ति की जिम्मेदारी ली है, वह भी फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर संचालित हो रहा है।
मौके पर उपयुक्त ने निष्पक्ष रूप से जांच करने हेतु आदेश दिया और आश्वासन दिया की खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और उनके भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ होने नहीं दिया जाएगा। मौके पर अभिदीप्ष प्रशांत सागर, न्यासा भारती व चंदन कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "साहिबगंज के आवासीय एथलेटिक्स केंद्र में हो रहा भ्रष्टाचार,सरकार द्वारा तय मेन्यू के हिसाब से नहीं दिया जा रहा भोजन"
Post a Comment