सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनाई गई संत रविदास की जयंती
साहिबगंज : शनिवार को विद्या भारती विद्यालय, जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वंदना कक्ष में संत रविदास की जयंती मनाई गई। जयंती समारोह का आरंभ विद्यालय की वरिष्ठ आचार्य किरण कुमारी गुप्ता,
अमित कुमार, राघव वत्स, कल्याण भंडारी, श्यामा प्रसाद, अजीत कुमार मालवीय, निर्मला कुमारी, लिपिका राज सिंह, सारिका कुमारी व अन्य ने संत रविदास के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया।
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए आचार्य
अमित कुमार ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल माघी पूर्णिमा के दिन संत रविदास की जयंती मनाई जाती है। वे भक्ति कालीन संत और महान समाज सुधारक थे। संत रविदास ने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी और इसी तरह से वे भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए।
किरण कुमारी गुप्ता ने कहा कि"मन चंगा तो कठौती में गंगा" रविदास का यह दोहा आज भी प्रसिद्ध और प्रासंगिक है। रविदास का कहना था की शुद्ध मन और निष्ठा के साथ किया काम का हमेशा अच्छा परिणाम मिलता है। कक्षा नवम के शौर्य अग्रवाल ने भी संत रविदास के बारे में छात्रों को जानकारी दी।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनाई गई संत रविदास की जयंती"
Post a Comment