विकसित भारत बनाने के संकल्प को साकार करेगा ये अंतरिम बजट : बजरंगी महतो
साहिबगंज : हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने कहा है कि केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में गाँव के विकास पर जोर दिया गया है। इस बजट से सोशल जस्टिस सरकार की प्राथमिकता और समावेशी विकास में राज्यों की भागीदारी मिली है।
यह बजट योजनाओं में पारदर्शिता लाएगा, भ्रष्टाचार को खत्म करेगा और विकसित भारत बनाने के संकल्प को साकार करेगा। उन्होंने दूरदर्शी, समावेशी एवं प्रगतिशील बजट के लिए वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया एवं आभार जताया।
आगे उन्होंने बताया कि इस बार लोगों को ऐसा लग रहा था कि इस बार का बजट शायद चुनाव की वजह से कुछ ज्यादा ही लोक लुभावन होगा, लेकिन ये भाजपा है, जो देश के हर जरूरी मुद्दे पर अपना बराबर ध्यान रखती है और नीचे दिए कुछ ही बिंदुओं में ये आप सभी को स्पष्ट दिखाई भी देगा।
~ गांव के गरीब किसान से लेकर सीमा पर तैनात सैनिक तक का बजट।
~ बेघर से लेकर कारोबारी तक का बजट।
~ वाहनों से लेकर बुजुर्गो तक का बजट।
0 Response to "विकसित भारत बनाने के संकल्प को साकार करेगा ये अंतरिम बजट : बजरंगी महतो"
Post a Comment