झारखंडी सरकार, चंपई रंग सज गई झारखंड सरकार, प्रोफेसर सुबोध झा की कलम से
व्यंग्यात्मक दोहे व कुंडलियां छंद का मिश्रण
13/11-11/13-13/11
उठा पटक घर में हुई,अपनों की तकरार;
*चंपई* रंग सज गई, झारखंड सरकार।
बुढ़ा'दशरथ' दंग रहे,देख अपना परिवार;
देख *बसंत* भी रूठे, नव *सीता* अवतार।
नव *सीता* अवतार, *कल्पना* मंजूर नहीं;
जब घर में प्रतिकार, *चंपई* रंग ही सही।
ऐसे ही बस लोग हैं, सभी मंच पर भाय;
बात पते की कह गए,बस *सुबोध* कविराय।
नोट:-बोल्ड अक्षर में किरदार हैं।
सुबोध झा
0 Response to "झारखंडी सरकार, चंपई रंग सज गई झारखंड सरकार, प्रोफेसर सुबोध झा की कलम से"
Post a Comment