होली को लेकर सूरत के उधना से जयनगर तक किया जाएगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन


जयनगर रेलवे ने होली के मद्देनजर बढ़ती भीड़ को देखते हुए लोगों को सूरत के उधना से जयनगर स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार द्वारा जारी पत्र के आलोक में होली पर्व पर रेल यात्रियों के भारी भीड़ को देखते हुए उधना से जयनगर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

होली को लेकर सूरत के उधना से जयनगर तक किया जाएगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन

ट्रेन नंबर 09039 उधना से जयनगर प्रत्येक बुधवार को एवं ट्रेन नंबर 09040 प्रत्येक शुक्रवार को जयनगर से उधना के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं जयनगर- उधना स्पेशल ट्रेन भाया दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, पटना, डीडीयू, प्रयागराज, छिवकी, जबलपुर के रास्ते चलेगी। 

ट्रेन नंबर 09039 उधना – जयनगर स्पेशल ट्रेन 21 फरवरी से 13 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को उधना से रात 20:35 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन गुरूवार को 19:38 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन,20:43 बजे बक्सर 21:34 बजे, आरा 22:25 बजे, पटना शुक्रवार की रात 1.25 बजे, बरौनी 3:10 बजे समस्तीपुर 4:07 बजे, दरभंगा 5:15 बजे और सुबह 6:30 बजे जयनगर पहुंचेगी।

जबकि ट्रेन नंबर 09040 जयनगर–उधना स्पेशल 23 फरवरी से 15 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को जयनगर से सुबह 9 बजे प्रस्थान कर 9:25 बजे मधुबनी, 11:30 बजे दरभंगा, 12:40 समस्तीपुर, 13:50 बजे बरौनी, 17:05 बजे पटना, 18.05 बजे आरा, 19:08 बजे बक्सर एवं 20:55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते अगले दिन शनिवार की रात 22 बजे उधना पहुंचेगी। 

इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर के 11 एवं साधारण एसी के 8 कोच लगाए जाएंगे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "होली को लेकर सूरत के उधना से जयनगर तक किया जाएगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel